Inauguration of 7-Day Shri Ram Katha at Local Railway Station राम नाम ही कलियुग में मोक्ष का एकमात्र साधन: सुभाष पांडेय, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsInauguration of 7-Day Shri Ram Katha at Local Railway Station

राम नाम ही कलियुग में मोक्ष का एकमात्र साधन: सुभाष पांडेय

Gauriganj News - मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में जनसहयोग से आयोजित सात

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 11 May 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
राम नाम ही कलियुग में मोक्ष का एकमात्र साधन: सुभाष पांडेय

मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में जनसहयोग से आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ रविवार को हुआ। कथा के पहले दिन अयोध्या से पधारे प्रख्यात कथा वाचक सुभाष पांडेय ने राम नाम की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलियुग में केवल राम नाम ही मोक्ष का एकमात्र साधन है। कथा वाचक ने कहा कि राम नाम भवसागर से पार लगाने वाली नौका के समान है। कथा के दौरान उन्होंने रामचरितमानस की चौपाइयों और दोहों के माध्यम से श्रोताओं को बताया कि कैसे निषादराज, शबरी और विभीषण जैसे पात्रों ने केवल प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति और राम नाम के स्मरण से परम पद को प्राप्त किया।

जब जीवन में संकट या विषाद आए, तब राम नाम का जाप संजीवनी की तरह कार्य करता है। उन्होंने कहा कि श्रीराम की कथा केवल श्रवण का विषय नहीं, बल्कि जीवन में उतारने की प्रेरणा है। आयोजन में जगदेव, संतोष यादव, अमरदीप, अरविंद कसेरा, रमेश कुमार, आशा, सत्यम अग्रहरि, जयलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।