Family Counseling Center Resolves Marital Disputes for Three Couples परिवार परामर्श केंद्र ने तीन दंपतियों में कराई सुलह, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFamily Counseling Center Resolves Marital Disputes for Three Couples

परिवार परामर्श केंद्र ने तीन दंपतियों में कराई सुलह

Mainpuri News - मैनपुरी। एसपी के निर्देश पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ। जिसमें 42 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और 3 पत्रावली पर विदा दी गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 11 May 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
परिवार परामर्श केंद्र ने तीन दंपतियों में कराई सुलह

एसपी के निर्देश पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ। जिसमें 42 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और 3 पत्रावली पर विदा दी गई। केंद्र के पदाधिकारियों द्वारा दंपतियों को समझा बुझाया गया। जिसके बाद तीन जोड़े हंसी खुशी अपने घर जाने के लिए राजी हो गए। थाना भोगांव के ग्राम दौदापुर निवासी श्याम सिंह पुत्र विष्णु दयाल की शादी दामिनी पुत्री महेश चंद्र निवासी मोहल्ला ब्रह्मनान थाना बेवर के साथ हुई थी। दोनों एक माह से अलग रह रहे थे। दोनों पक्षों को केंद्र पर बुलाया गया और समझाया। जिसके बाद दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए। वहीं पंकज पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम माछरपुर थाना करहल की शादी ज्योति पुत्री बबलू निवासी ग्राम मलपुरा थाना बसरेहर, जनपद इटावा के साथ हुई थी।

दोनों एक माह से अलग रह रहे थे। समझाने के बाद दंपति एक साथ रहने को राजी हो गए। तीसरे मामले में शिल्पी पुत्री लालताप्रसाद निवासी रतनपुर किरकिच थाना एलाऊ की शादी अमित कुमार पुत्र रूपपाल सिंह निवासी सरैया थाना विष्णुगढ़ जनपद कन्नौज के साथ हुई थी। दोनों 1 साल से अलग रह रहे थे। केंद्र के सदस्यों ने गिले शिकवे दूर हंसी खुशी माहौल में विदा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।