दो 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर के साथ Vivo का नया Slimmest फोन, लीक हुई सभी डिटेल्स
Vivo S30 Pro Mini एक पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला है। अगर आप एक कॉम्पैक्ट लेकिन हाई-एंड फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो करें थोड़ा इंतजार।

Vivo एक बार फिर अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक नया फोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द Vivo S30 Pro Mini के नाम से एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो चुका है। दोनों स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन्स ब्लू, गोल्ड, पिंक और ब्लैक में आ सकते हैं।
Vivo S30 सीरीज दो मॉडल्स में होगा लॉन्च
Vivo S30 सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे जो Vivo S30 (बेस वेरिएंट) और Vivo S30 Pro Mini (हाई-एंड वेरिएंट)। इन दोनों फोन्स को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद ग्लोबल और भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा। फेमस टिप्स्टर Digital Chat Station ने इन फोन्स के बारे में पहले ही कई अहम डिटेल्स शेयर कर दिए हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Vivo S30 सीरीज के फीचर्स (लीक)
Vivo S30 में 6.67 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जबकि Vivo S30 Pro Mini में 6.31 इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन दी जा सकती है। दोनों स्मार्टफोन में 6,500mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जिससे लंबा बैकअप मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर पर काम करेंगे। यह चिपसेट अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि यह Dimensity 9300+ का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo S30 Pro Mini में Sony IMX882 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में मेटल फ्रेम और X-axis लीनियर मोटर भी शामिल होगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। संभव है कि Vivo S30 में भी यही कैमरा कॉम्बिनेशन देखने को मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।