Lawyers Strike Against Privatization Continues Registration Offices Affected रजिस्ट्री दफ्तरों में हड़ताल जारी, बैनामा व न्यायिक कार्य ठप, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsLawyers Strike Against Privatization Continues Registration Offices Affected

रजिस्ट्री दफ्तरों में हड़ताल जारी, बैनामा व न्यायिक कार्य ठप

Agra News - निबंधन विभाग में निजीकरण के विरोध में अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों की हड़ताल मंगलवार को जारी रहेगी। रजिस्ट्री दफ्तरों में धरना-प्रदर्शन होगा, जिससे बैनामा और राजस्व मुकदमे नहीं होंगे। हड़ताल से 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 12 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्री दफ्तरों में हड़ताल जारी, बैनामा व न्यायिक कार्य ठप

निबंधन विभाग में निजीकरण के विरोध में चल रही अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों आदि की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। रजिस्ट्री दफ्तरों में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस वजह से जिले के निबंधन कार्यालयों में बैनामा नहीं होंगे और न ही राजस्व के मुकदमों की सुनवाई होगी। अधिवक्ता बैठक कर आगामी रणनीति तय करेंगे। हड़ताल के चलते निबंधन विभाग को 25 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो चुका है। रजिस्ट्री दफ्तर में एक सप्ताह से निजीकरण के विरोध में कामकाज बंद चल रहा है। अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखक एवं स्टांप वेंडर्स की हड़ताल के कारण स्टांप एवं पंजीयन विभाग का लक्ष्य भी प्रभावित हो रहा है।

सदर तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार को बैनामा और न्यायिक कार्य नहीं होगा। बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं निबंधन विभाग में रजिस्ट्री, दानपत्र वसीयत समेत अन्य दस्तावेजों का पंजीकरण हड़ताल के चलते रुका पड़ा है। जनता को काफी दिक्कतें आ रही हैं। उधर, जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम फाइनेंस एवं एआईजी निबंधन भी अधिवक्ताओं से वार्ता कर हड़ताल खुलवाने का प्रयास करेंगे। पहले भी वार्ता की थी, लेकिन अधिवक्ता माने नहीं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।