बसपा की दिल्ली में 18 को अहम बैठक
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने 18 मई को दिल्ली में अहम बैठक

लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने 18 मई को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। इसमें देशभर के पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ मंडलीय कोआर्डिनेटरों को भी बुलाया गया है। मायावती इन दिनों दिल्ली में हैं। वह राज्यवार बैठकें कर रही हैं। इन बैठकों के बाद देशभर के सभी राज्यों के नेताओं को बुलाया गया है। यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि इसके पहले जब ऐसी बैठक हुई थी, तब उसमें आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के साथ पार्टी से निकाले जाने का फैसला किया गया था।
मायावती ने फिर इस तरह की बैठक बुलाई है। आकाश पार्टी में वापस ले लिए गए हैं। इसीलिए यह बैठक अहम मानी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।