हम प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 14 को मुजफ्फरपुर में
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 14 मई को मुजफ्फरपुर में होगी। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने...

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 14 मई को मुजफ्फरपुर में होगी। इसमें बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को अधिक मजबूत और धारदार बनाने पर चर्चा होगी। हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 30 जिलों में पंचायत स्तर तक कमेटी बनकर तैयार है। बैठक में अगले 20 दिनों के अंदर बूथ स्तर तक कमेटी के विस्तार पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के सक्रिय सदस्यों को ही पंचायत अध्यक्ष बनाया गया है। एनडीए के सभी जिलों में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हमारी पार्टी का अहम योगदान रहा।
उन्होंने बताया कि एनडीए के आगामी प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हमारी पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।