असम पंचायत चुनाव में एनडीए का दबदबा
असम के पंचायत चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगियों ने बड़ी जीत हासिल की है। एनडीए ने 285 जिला परिषद और 700 आंचलिक पंचायत सीटों पर बढ़त बनाई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार, एनडीए 83...

गुवाहाटी (असम), एजेंसी। असम में हुए पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी बड़ी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं। एनडीए 285 जिला परिषद और 700 आंचलिक पंचायत सीटों पर आगे है। असम में पंचायत चुनाव दो चरणों में हुए थे। पहले चरण का दो मई को और दूसरे चरण का मतदान सात मई को हुआ था। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 397 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में से एनडीए 83 प्रतिशत सीटें जीतने जा रहा है, जबकि 2,192 आंचलिक पंचायत सीटों में से एनडीए 91 प्रतिशत सीटें जीत रहा है। भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों ने डिब्रूगढ़, शिवसागर, चराइदेव, जोरहाट, माजुली, गोलाघाट, लखीमपुर, धेमाजी, बिश्वनाथ, सोनितपुर, नागांव और मोरीगांव जिलों में प्रभावशाली जीत दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।