ATM Fraud Young Woman Loses 15 000 After Card Switch डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 15 हजार निकाले, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsATM Fraud Young Woman Loses 15 000 After Card Switch

डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 15 हजार निकाले

सोहना। युवती का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 15 हजार रुपये निकाल कर ठगी कर डाली। पुलिस ने शिकायत पर भोंडसी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 10 May 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 15 हजार निकाले

सोहना। युवती का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 15 हजार रुपये निकाल कर ठगी कर डाली। पुलिस ने शिकायत पर भोंडसी थाने में मामला दर्ज किया है। भोंडसी निवासी वृष्टि राघव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुधवार शाम चार बजे गांव में लगा इंडियन बैंक के एटीएम से नकदी निकालने के लिए गई थी। उसने दस हजार रुपये निकाले और अपने घर को चल दी। जैसे ही वह एटीएम से बाहर निकलने लगी। उसी समय अंजान युवक अंदर घुसने लगा। वह दस कदम ही दूरी चली होगी। अज्ञात ने उसे आवाज देकर वापस बुलाया और अपने द्वारा निकाली गई नकदी की रसीद लेने को कहा।

वह वापस एटीएम पर आई और निकाली गई नकदी की रसीद निकालने लगी। उसके द्वारा रसीद न निकलने पर अज्ञात ने उसके हाथ से उसका एटीएम कार्ड लेते हुए पर्ची निकालने का प्रयास करने करने लगा। उसने चार बार एटीएम कार्ड मशीन में डाला और इस दौरान उसका एटीएम बदल लिया। उसके वहा जाने के बाद मोबाइल में हजार रुपये और निकालने का मैसेज आया। उसे पूरा शक है कि अज्ञात आरोपी द्वारा ही उसके खाते से एटीएम निकाला है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद उसकी सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने में जुट गई है। ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।