आरडब्ल्यूए और स्कूल के छात्रों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी
फरीदाबाद में पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। कॉलेज के छात्रों और आरडब्ल्यूए को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को भी...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालत को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किसी भी आपदा से बचने के लिए कॉलेज के छात्र और आरडब्ल्यूए को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट कर दिया है। नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसे लेकर शुक्रवार को सेक्टर-12 लघु सचिवालय में उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे। सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की डीब्रीफिंग हुई। विभिन्न विभागों के अधिकारी, सिविल डिफेंस कर्मी, आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------------- मॉक ड्रिल जागरूक करने का माध्यम बैठक की शुरुआत करते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मॉक ड्रिल केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक और तैयार रखने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसा अभ्यास विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के साथ रणनीतिक तैयारी करने के लिए था, जो अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा के मौके की वास्तविक स्थिति में तत्काल निर्णय लेने की क्षमता को परखने का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान जो कमियां सामने आई हैं, उन्हें दूर करना और सुझावों के आधार पर आपदा प्रबंधन योजनाओं में आवश्यक संशोधन करना सभी संबंधित विभागों की प्राथमिकता होनी चाहिए। ---------------------- आम लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों को किया जाएगा प्रशिक्षित उपायुक्त विक्रम सिंह ने आपातकालीन परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्कूल, कॉलेज में छात्रों के साथ आरडब्ल्यूए के माध्यम से आम लोगों और अस्पतालों में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्टाफ को प्रशिक्षण देने के आदेश दिए। यह कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। सभी शैक्षणिक संस्थानों और स्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन, भूकंप, बाढ़ व अन्य आपदाओं से निपटने के लिए फिजिकल ड्रिल्स और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ को आपात चिकित्सा सेवाओं, प्राथमिक उपचार और त्वरित प्रतिक्रिया संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। ---------------------- वार्ड स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे सायरन डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि वार्ड स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर हूटर या सायरन लगाए जाएं। जिससे आपात सूचना का प्रसार सुनिश्चित किया जाए, समय पर लोगों तक जरूरी जानकारी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति से निपटने में सक्षम है। ---------------------- सशस्त्र बलों की मूवमेंट सोशल मीडिया पर न करें साझा बैठक में मौजूद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी को लेकर नागरिकों को सचेत किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों की मूवमेंट या किसी भी प्रकार की गतिविधियों से संबंधित जानकारी को सोशल मीडिया या किसी सार्वजनिक मंच पर साझा न करें। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रहा है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता, संवेदनशीलता और उसके संभावित प्रभावों पर गंभीरता से विचार करें। ---------------------- आपातकालीन स्थिति में अफवाहों से बचें डीसी विक्रम सिंह ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस युग में सूचनाएं बहुत तेजी से फैलती हैं, लेकिन यह जिम्मेदारी सभी की बनती है कि केवल विश्वसनीय और पुष्ट जानकारी को ही आगे साझा करें, ताकि समय पर सही सूचना जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके और उनकी सहायता की जा सके। इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी उषा कुंडू, डीसीपी अभिषेक जोरवाल, सीटीएम अंकित कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के निष्कर्षों पर चर्चा की और भविष्य की रणनीतियों को बेहतर बनाने के लिए साझा सुझाव भी दिए। ---------------------- सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकत को रोकने के लिए फरीदाबाद मंडल की पुलिस सतर्क हो गई। सुरक्षा एजेंसियों के स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आमजनों के लिए एडवाइजरी जारी की है। गौरतलब है कि मंगलवाल-बुधवार की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। इससे डरा-सहमा पाकिस्तान की बौखलाहट में रह-रहकर ड्रोन और मिसाइल से देश के कई शहरों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना दुश्मन के ड्रोन और मिसाइल को मार गिराने में सफल रह रही है। गुरुवार रात भी पाकिस्तान की सेना द्वारा कई नापाक हरकत की गई। लिहाजा गुरुवार रात से ही फरीदाबाद, पलवल और नूंह की पुलिस ने अपने संबंधित क्षेत्र में तत्परता बढ़ा दी है। तीनों जिलों की पुलिस किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीमावर्ती और अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है। साथ ही आवागमन कर रहे वाहनों की जांच कर रही है। लोगों से अपील भी की जा रही है वह किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। इसके अलावा जिला प्रशासन ने जिले में उन स्थानों पर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है, जहां सुरक्षा एजेंसी स्थल है। इन जगहों के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। ---------------------- फरीदाबाद पुलिस की हेल्पलाइन नंबर- पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर-9999150000 पुलिस कंट्रोल रूम नंबर- 0129-2227200 ----- नूंह पुलिस की हेल्पलाइन नंबर- पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डायल 112 पुलिस कंट्रोल रुम मोबाइल नंबर- 8930900281 ----- इन बातों का ध्यान रखें -अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा -सायरन बजाने की जिम्मेदारी वार्ड स्तर और पंचायत स्तर पर होगी सुनिश्चित -आर्म्ड फोर्स की मूवमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं करने की हिदायत -सुरक्षा की दृष्टि से मानव रहित हवाई वाहन (ड्रोन) उड़ाने पर शहर में पूर्णतया प्रतिबंध -सैन्य ठिकानों के तीनों किलोमीटर दायरे में धारा 163 लागू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।