India-Pakistan Tensions Schools Conduct Emergency Mock Drills Amidst High Alert मॉकड्रिल के जरिये आपात स्थिति से निपटने के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIndia-Pakistan Tensions Schools Conduct Emergency Mock Drills Amidst High Alert

मॉकड्रिल के जरिये आपात स्थिति से निपटने के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया

फरीदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सभी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। शिक्षकों और विद्यार्थियों को आपात परिस्थितियों के लिए मॉकड्रिल के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 10 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
मॉकड्रिल के जरिये आपात स्थिति से निपटने के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सभी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को भी मॉकड्रिल के जरिये आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों में आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करने के आदेश दिए हैं।इसके तहत शिक्षण संस्थानाें में मॉकड्रिल कराने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को एनआईटी तीन स्थित राजकीय विद्यालय के छात्रों की मॉकड्रिल कराई गई। छात्रों को समझाया गया कि आपात परिस्थिति में किसी मजबूत दीवार की आड़ या बेंच, टेबल के नीचे छुपकर भूकंप सहित अन्य तरह की आपदाओं से बच सकते हैं।

विद्यालय प्रमुख ने बच्चों को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल है। ऐसे में युद्ध की भी आशंका जताई जा रही है। हमें अपने बचाव के लिए पूरी तरह तैयार रहना है। हमले की आशंका होने पर रात में घर की सभी लाइट बंद कर दें और घर के अंदर केवल मोमबत्ती जलाएं। ध्यान रहे कि उसकी रोशनी बाहर न जाए। इसके अलावा रेडियो के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाने वाली जानकारियों से अपडेट रहें। एक टॉर्च अपने साथ रखें। उन्होंने बताया कि टेबल नीचे छुपकर और कान बंद करके खुद को बम धमाकों के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वह मॉकड्रिल संबंधी जानकारी अपने परिजनों और आस पड़ोस के लोगों के साथ भी सांझा करें। तीन दिन रहेगा अवकाश जिला शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय प्रबंधकों को पत्र जारी सोमवार तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। उप शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोज मित्तल ने बताया कि शनिवार को सेकेंड सैटरडे, रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा। निजी स्कूल शनिवार और बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी नहीं रखते हैं। उन्हें सख्ती से निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भी लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।