DM Abhishek Pandey Holds Meeting with Village Heads to Address Development Issues हर गुरूवार को ग्राम पंचायतों में लगेगी ग्राम चौपाल, डीएम सुनेंगे फरियाद, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDM Abhishek Pandey Holds Meeting with Village Heads to Address Development Issues

हर गुरूवार को ग्राम पंचायतों में लगेगी ग्राम चौपाल, डीएम सुनेंगे फरियाद

Hapur News - - डीएम ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर ग्राम चौपाल का आयोजन करने के दिए निर्देश आयोजन करने के दिए निर्देश - डीएम महीने के दूसरे शुक्रवार को ग्राम प्

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 10 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
 हर गुरूवार को ग्राम पंचायतों में लगेगी ग्राम चौपाल, डीएम सुनेंगे फरियाद

डीएम अभिषेक पांडेय ने ग्राम प्रधानों के साथ शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में बैठक की। डीएम ने ग्राम प्रधानों की समस्या को सुना। उन्होंने कहा कि हर गुरूवार को एक ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा महीने के दूसरे शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की जाएगी। डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास की धूरी होती है, ऐसे में ग्राम प्रधान अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य को गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों की समस्या सुनने के लिए प्रत्येक गुरूवार को किसी एक ग्राम पंयायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

इसमें ग्रामीणों की समस्या सुनी जाएगी और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महीने के दूसरे शुक्रवार को जनपद के किसी भी एक ब्लॉक में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की जाएगी। वहीं अखिल भारतीय पंचायत संगठन ने ग्राम पंचायत की समस्याओं के बारे में डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रधानों ने कहा कि जन जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माण नहीं हुआ है, वहां निर्माण किया जाए। जिन ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माण प्रगति पर है, वहां सड़क पूरी तरह बदहाल हो गई है, जिन्हें दुरूस्त कराया जाना जरूरी है। प्रधानों ने कहा कि तहसील स्तर पर लेखपाल व उनके निजी सहायक जमीनों पर नाम दर्ज कराने आदि कार्यो के लिए उगाही करते है, जिसे बंद कराया जाए। उन्होंने आवारा पशुओं की रोकथाम, आवारा पशुओं व घरेलू पशुओं की जियो टेगिंग कराने, राशन डीलर द्वारा घटतौली रोकने आदि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसपर डीएम ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करें, अगर पैसा देकर कोई काम कराता है तो वह मेरे पास नहीं आए। अगर पैसा दिए बिना कोई काम नहीं करता है तो वह तुरंत आकर शिकायत करें। उसकी समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेश्वर त्यागी, विजय खरे, जहीर, नानक चंद शर्मा, रणवीर सिंह, हरविंदर सिंह, इकबाल, देवेन्द्र, सत्यपाल सिंह, मूनेन्द्र सिंह बाना, मनोज सिरोही आदि शामिल रहे। ------------------------------------------------- डीएम ने गांव ददायरा का किया निरीक्षण, ग्राम चौपाल में सुनी समस्या: डीएम अभिषेक पांडेय ने गांव ददायरा का निरीक्षण किया। यहां एक किसान के खेत में पानी भरने की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत को गांव से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए पक्की नाली बनवाने के निर्देश दिए। डीएम ने गांव में चौपाल लगाई, उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सुना। जिसपर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश, तहसीलदार प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।