Suspicious Death of Young Man Found Hanging in Busahi Village Police Investigating संदिग्ध हालात में कमरे में मिला युवक का शव, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSuspicious Death of Young Man Found Hanging in Busahi Village Police Investigating

संदिग्ध हालात में कमरे में मिला युवक का शव

Gangapar News - संदिग्ध दशा में कमरें में मिला युवक का शव-करछना के बसही गांव में कमरे उठ रही दुर्गंध के बाद लोगों को हुई जानकारी-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 11 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में कमरे में मिला युवक का शव

रविवार सुबह करछना के बसही गांव में संदिग्ध दशा में एक युवक का शव फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि तीस घंटे पहले युवक की मौत हुई होगी। क्योंकि आस पास के लोगों को दुर्गंध उठने के जानकारी हुई तो गोशाले पर रह रहे माता-पिता को जानकारी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बसही गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय के दो पुत्रों में बड़ा 25 वर्षीय पुनीत पांडेय दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ दिन पहले वह घर आय़ा था। गांव के लोगों में यह चर्चा रही कि किसी बात को लेकर शुक्रवार को उसके माता पिता से कहासुनी होने के बाद दोनों गोशाले में रहने लगे।

घर में पुनीत अकेले था। दो साल पहले पुनीत की शादी गांव की ही नंदिनी के साथ हुई थी। चर्चा यह भी रही कि शादी के बाद दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी। जिस दशा में पुनीत का शव कमरे के अंदर मिला है उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया होगा। हालांकि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुनीत के पिता ने पुलिस को बताया गया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पुनीत का छोटा भाई भी दिल्ली में रहता है भाई की मौत की सूचना पाकर वहां घर आ रहा है। पुलिस को गांव के लोगों ने बताया कि पुनीत शुक्रवार शाम के बाद से दिखाई नहीं दे रहा था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि 25 से 30 घंटे पहले पुनीत की मौत हुई है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।