नहर में पानी आने से किसानों को मिली राहत
Bahraich News - तेजवापुर में सरयू नहर खंड प्रथम इमामगंज शाखा के माइनरों में रविवार को पानी आया। इससे किसान खुश हैं क्योंकि उन्हें अपनी फसलों के लिए सिंचाई में मदद मिलेगी। अब पशु-पक्षियों को भी पानी के लिए भटकना नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 11 May 2025 05:18 PM

तेजवापुर। सरयू नहर खंड प्रथम इमामगंज शाखा के माइनरों में रविवार को पानी आ गया है। इससे किसान खुश हो गए हैं। किसानों को फसलों में पानी लगाने के लिए जहां सुविधा मिली है। वहीं पशु-पक्षियों को भी पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। किसान शिवनंदन शुक्ला, उमेश, जगदीश, मनोज, राकेश ने बताया कि खैरा, नहकटिया, गनियापुर, रमपुरवा माइनरों में पानी आ गया है। किसानों को सिंचाई में राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।