Tragic Accident Pickup Truck Hits Motorcycle One Dead One Injured टायर फटने से बाइक से भिड़ी पिकअप, एक की मौत, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Accident Pickup Truck Hits Motorcycle One Dead One Injured

टायर फटने से बाइक से भिड़ी पिकअप, एक की मौत

Banda News - बांदा। संवाददाता अगला टायर फटने से तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई। बाइक से

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 10 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
टायर फटने से बाइक से भिड़ी पिकअप, एक की मौत

बांदा। संवाददाता अगला टायर फटने से तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई। बाइक से जा भिड़ी। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसका छोटा भाई गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिल्ला थानाक्षेत्र के डिघवट गांव निवासी जगदीश उर्फ बउरा की 20 वर्षीय बेटी नीलम की 22 मई को शादी तय है। युवती के भाई 22 वर्षीय राकेश और 14 वर्षीय आशु बाइक से शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे। अतर्रा क्षेत्र में कार्ड बांटने के बाद बड़ी विवाहित बहन कमला की ननद के घर गिरवां थानाक्षेत्र के तरखरी गांव जा रहे थे।

अतर्रा से नरैनी रोड से जा रहे थे। नरैनी की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप का अगला टायर फट गया। इससे पिकअप अनियंत्रित हो गई और बाइक से जा भिड़ी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही राकेश को मृत घोषित कर दिया। आशु की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। राकेश अविवाहित था। तीन भाई और पांच बहनों में मझला था। परदेस में मेहनत मजदूरी करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।