ATMs will remain closed for two three days, what is truth of this viral news? What government says दो-तीन दिन बंद रहेंगे ATMs, क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई? सरकार ने क्या कहा, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsATMs will remain closed for two three days, what is truth of this viral news? What government says

दो-तीन दिन बंद रहेंगे ATMs, क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई? सरकार ने क्या कहा

भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव और नाकाम हमलों के बाद पाकिस्तान ने इसी तरह के फर्जी संदेशों को फैलाने का प्रोपेगेंडा चलाना शुरू कर दिया है, ताकि भारत के लोग परेशान हों और सड़कों पर उतर जाएं। सरकार ने लोगों को ऐसे भ्रामक संदेशों से आगाह किया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
दो-तीन दिन बंद रहेंगे ATMs, क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई? सरकार ने क्या कहा

भारत-पाक के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे और खबरें वायरल हो रही हैं,जिनका दूक-दूर तक सच्चाई से नाता नहीं है। इसी तरह का एक संदेश वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जंग के हालात के मद्देनजर अगले दो-तीन दिन के लिए ATM बंद रहेंगे। सरकार ने इस दावे को गलत और भ्रामक करार दिया है। केंद्र सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस दावे के तथ्यों की जांच की है, जिसमें इसे झूठा पाया गया है।

सरकार ने इस संदेश को गलत बताते हुए साफ किया है कि सभी बैंकों के एटीएम हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया यूजर्स से भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर किसी भी तरह की भ्रामक सूचना से बचने की सलाह दी है और कहा है कि केवल सत्यापित स्रोतों से मिली सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

यह संदेश फर्जी है: PIB

सरकार ने कहा, "क्या एटीएम बंद हैं? एक वायरल वॉट्सऐप संदेश में दावा किया जा रहा है कि एटीएम 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे। यह संदेश फर्जी है। एटीएम हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। असत्यापित संदेशों को साझा न करें।" इसके आगे सरकार ने कहा है कि इस तरह का संदेश ग्राहकों के बीच दहशत फैलाने की क्षमता रखती है। इसके प्रभाव में आकर लोग पैसे निकालने के लिए बैंकों में लंबी कतारें लगा सकते हैं, जिससे बैंकों का कामकाज बाधित हो सकता है। इसलिए, यह बहुत जरूरी है कि उपयोगकर्ता ऐसे दावों को सच मानने और उस किसी भी तरह से आगे बढ़ाने से पहले सीधे बैंक से उस दावे को सत्यापित कर लें।

भारत के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहराने के बाद ऐसे फर्जी संदेशों की बाढ़ सी आ गई है क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने और गलत नैरेटिव सेट करने के लिए डिजिटल स्पेस में अपनी ताकत झोक दी है और इस तरह की साजिशें रच रहा है। ताकि भारत के लोग किसी तरह परेशान हों और सड़कों पर उतर आएं। यह पाकिस्तान की बौखलाहट दर्शाता है क्योंकि नाकाम हवाई हमलों और पाक सेना की आतंकवादियों से मिलीभगत और लंबे समय का गठजोड़ उजागर होने के बाद बैकफुट पर आ गया है।

ये भी पढ़ें:निकलने पर रोक; पाकिस्तानी हमलों के बीच राजस्थान में कहां-कहां 'लॉकडाउन' जैसा हाल
ये भी पढ़ें:भारत-पाक टेंशन के बीच इंडिगो ने 10 शहरों के लिए कैंसल कीं फ्लाइट्स, देखें- लिस्ट
ये भी पढ़ें:भारत को नहीं रोक सकते, सिंधु समझौते पर वर्ल्ड बैंक की दो टूक; अब कहां जाएगा पाक?
ये भी पढ़ें:कर्ज की भीख मांग रहे पाक को वर्ल्ड बैंक से मोटी किस्त, इन कामों पर खर्च की शर्त

भारत के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने पाकिस्तान स्थित हैंडल द्वारा फैलाए जा रहे ऐसे ही कई दावों को खारिज किया है। 8 मई की रात 10 बजे से 9 मई की सुबह 6:30 बजे के बीच कम से कम आठ वायरल वीडियो और पोस्ट की PIB द्वारा तथ्य-जांच की गई है और सभी पर्जी पाई गई हैं।