पुलिस की मौजूदगी में आज से धनबाद मेडिकल कॉलेज में होगा बाउंड्री निर्माण
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाउंड्री निर्माण का कार्य गुरुवार से शुरू होगा। प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अस्पताल प्रबंधन,...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार से कार्यपालक दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में बाउंड्री निर्माण का काम कराया जाएगा। बुधवार को प्राचार्य कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया और अधीक्षक डॉ डीपी गिंदोरिया की मौजूदगी में हुई इस बैठक में वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ सुमन, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर, सीओ शशिकांत सिकर समेत पुलिस और भवन प्रमंडल के अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सुरक्षा के लिए कैंपस के चारों ओर बाउंड्री को अनिवार्य बताया था।
इसके बाद बाउंड्री निर्माण का काम शुरू भी हुआ था। कैंपस से सटे दवा दुकानदारों और कुछ आवास वालों के विरोध के बाद मेन गेट के पास बाउंड्री निर्माण का काम बंद हो गया था। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन लंबे समय से प्रशासन पर दबाव बना रहा था। अब इस मामले में पहल शुरू हुई है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन, प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में बाउंड्री निर्माण का काम पूरा करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कैंपस से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग की जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।