तीन माह बाद पुलिस की गिरफ्त में आया शादी का झांसा देने वाला आरोपी
Santkabir-nagar News - बेलहर पुलिस ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़ित पिता ने 17 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी तीन महीने तक फरार रहा। पुलिस ने साक्ष्यों...

राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पीड़ित पिता ने 17 जनवरी को थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र देकर अपनी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। लगभग तीन माह तक अभियुक्त लुक छिप कर रह रहा था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में वृद्धि करते हुए अभियुक्त कोके उर्फ रामसुभग पुत्र हरिश्चन्द्र, निवासी कैथवलिया टोला धुसुकपुरवा को गिरफ्तार किया गया। हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।