Fraud Case Filed Against Retired Officer for Medical Reimbursement Tampering सेवानिवृत्त चकबंदी अधिकारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFraud Case Filed Against Retired Officer for Medical Reimbursement Tampering

सेवानिवृत्त चकबंदी अधिकारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Deoria News - देवरिया में सेवानिवृत्त चकबंदी अधिकारी मो. शब्बू के खिलाफ चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावे में 2000 रुपये की जगह 20000 रुपये का भुगतान लेने के लिए पेपर में छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 8 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त चकबंदी अधिकारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

देवरिया, निज संवाददाता। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावा में वास्तविक व्यय से अधिक का भुगतान लेने के लिए मूल पेपर में छेड़छाड़ व ओवरराईटिंग करने के मामले में सेवानिवृत्त चकबंदी अधिकारी के विरूद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सेवानिवृत्त चकबंदी अधिकारी ने दो हजार के जगह बीस हजार का दावा प्रस्तुत किया गया था। सेवानिवृत्त चकबन्दी अधिकारी मो. शब्बू द्वारा कार्यालय में चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा 11 मार्च 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक 119902 रूपये 3 जून 2024 को प्रस्तुत किया गया था। जिसके भुगतान की कार्यवाही समयान्तर्गत नहीं की गयी। जिससे क्षुब्ध होकर मो. शब्बू की पत्नी जाहिदा खातून ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल कर दिया।

न्यायालय के आदेश पर कमियों को दूर करने हेतु 14 नवम्बर 2024 को दावा मो. शब्बू को प्राप्त कराया गया। मो. शब्बू द्वारा 24 नम्बर 2024 को कमियों को दुरुस्त करते हुए दावा कार्यालय में प्रस्तुत किया। जिसे कार्यालय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को सत्यापन के लिए भेजा गया। लेकिन कुछ कमियों के निराकरण के लिए सीएमओ ने दावा को वापस कर दिया और महाराष्ट्र के एक हास्पिटल से सत्यापन कराने का निर्देश दिया। जिसमें सत्यापन करने पर यह सामने आया कि दावा में छेड़-छाड़ व ओवरराईटिंग कर सेवानिवृत्त चकबन्दी अधिकारी मो. शब्बू द्वारा 2000 रूपये की जगह 20,000 बनाकर भुगतान लेनें का दावा प्रस्तुत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।