गलत संगत में नौवीं के छात्र ने बीमार मां के खाते से उड़ाए 12 लाख
Gorakhpur News - गोरखपुर में एक रिटायर शिक्षिका के बेटे ने मां के खाते से 12 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। किशोर ने मोहल्ले के 10 लोगों के खातों में पैसे भेजे, जो उसे नशे और सिगरेट का सामान मुहैया कराते थे। यह मामला तब...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाली रिटायर शिक्षिका का नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा मां के खाते से 12 लाख रुपये गंवा दिए। बीमार मां के भाई ने साइबर थाने में खाते से रुपये निकाले जाने की जानकारी दी। पुलिस की जांच में बेटे की करतूत सामने आ गई। उसने मोहल्ले के रहने वाले दस लोगों के खाते में रुपये भेज दिए है। वह सभी ने उसे सिगरेट व नशे की आदत डाला दिया है। जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ में रहने वाली रिटायर शिक्षिका के भाई ने पुलिस से शिकायत की है। उसने बताया कि उसकी बहन लकवाग्रस्त है।
उसके पति की मौत हो चुकी है। उसका एक बेटा है जो कक्षा नौ में पढ़ता है। शिक्षिका के खाते में काफी रुपये थे। चार माह में उसके खाते से 12 लाख रुपये निकल गए। जबकि उन्होंने रुपये नहीं निकाले हैं। घर में निर्माण कराने के लिए जब बैंक में रुपये निकालने गईं तो इसकी जानकारी हुई। शिकायत के बाद साइबर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। शिक्षिका के बेटे से पूछताछ की गई तो सारी हकीकत सामने आ गई। बेटे ने बताया कि मोहल्ले के 10 से अधिक लोगों के खाते में चार माह में रुपये भेजे हैं। वह लोग मेरे लिए सिगरेट, बिरयानी का इंतजाम करते थे। इसके अलावा अय्याशी कराने की भी बात कहते थे। मुझे बाइक भी खरीदवाने के लिए बोले थे। उनकी बातों में आकर वे जो भी कहते रहे, वह सब करता चला गया। किशोर ने बताया कि मां के खाते में अधिक पैसे थे। उनके मोबाइल से गूगल पे के जरिए रकम ट्रांसफर करता था। पुलिस के अनुसार गोरखनाथ क्षेत्र में मुर्गे का मीट बेचने वाला युवक जो अब पत्नी के साथ मुंबई में रहता है, के खाते में 9.60 लाख रुपये भेजे गए हैं। इसी तरह बिजली-एसी मैकेनिक सहित बिरयानी वाले के खाते में तीस-तीस हजार रुपये भेजे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।