ब्लैकआउट में बंद करना होगा गैजेट्स का इस्तेमाल, सीमा पर तनाव के बीच करें ये तैयारी
भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच ब्लैकआउट ड्रिल की जा सकती है और इस दौरान नागरिकों को बड़ी भूमिका निभानी होगी। आइए बताएं कि आपको क्या करना होगा और आपके गैजेट्स यूज करने पर क्या पाबंदियां हैं।

बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बनाया है। इस 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है और सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। नागरिकों के लिए भी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट ड्रिल के लिए तैयार रहना चाहिए और सरकार इनकी घोषणा कभी भी कर सकती है। आइए बताएं कि इस मौके पर आपको क्या करना है और अपने गैजेट्स के साथ क्या करना होगा।
ब्लैकआउट ड्रिल एक सुरक्षा व्यवस्था है, जिसे युद्ध या फिर एयर स्ट्राइक और आपात स्थिति में लागू किया जा सकता है। इसमें बड़ी जिम्मेदारी नागरिकों की होती है और उन्हें तैयार रहना चाहिए। ब्लैकआउट में रात के वक्त पूरी तरह अंधेरा कर दिया जाता है, जिससे दुश्मन को लोकेशन का पता ना चल सके और वह एयर अटैक की स्थिति में रिहाइशी इलाकों को पहचान ना सके। यह ड्रिल नागरिकों को युद्ध जैसी स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार करती है।
सम्बंधित सुझाव
और टैबलेट देखें
ब्लैकआउट ड्रिल के दौरान ऐसा करें
आपको घर की सभी लाइट्स बंद कर देनी होंगी, यह ब्लैकआउट ड्रिल की अनिवार्य शर्त है। खिड़कियों से कोई रोशनी बाहर ना जाए इसके लिए आपको काले या मोटे पर्दे लगाने चाहिए। इसके अलावा गाड़ियों में सफर ना करें और हेडलाइट्स ऑफ रखें। आपको किसी भी तरह की रोशनी करने से बचना होगा और कम से कम रोशनी में काम चलाना होगा।
आपको गैजेट्स के साथ क्या करना होगा?
अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस कम रखें और जरूरी ना हो तो अपने डिवाइस को एयरप्लेन मोड में इस्तेमाल करें। इसके अलावा सरकार अलर्ट्स के लिए फोन ऑन रखना हो तो उसमें साउंड या वाइब्रेशन इनेबल रखें। जरूरी हो तो टैबलेट और लैपटॉप भी ब्लैक स्क्रीन मोड में ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा टीवी को पूरी तरह बंद रखने में ही समझदारी है।
आपको पावरकट का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में गैजेट्स को पहले से ही चार्ज करके रखें। इसके अलावा पावर बैंक भी चार्ज रखा जा सकता है, जिससे इसे आपात स्थिति में काम में लाया जा सके। यह केवल सुरक्षा का अभ्यास होता है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। आपको घबराने के बजाय समझदारी से काम लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।