Land Dispute Leads to Air Firing in Kashi Pur Police Investigation Underway जमीनी विवाद में हवाई फायरिंग, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsLand Dispute Leads to Air Firing in Kashi Pur Police Investigation Underway

जमीनी विवाद में हवाई फायरिंग

दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने गांव में हवाई फायरिंग कर दी । ग्रामीणों ने एक पक्ष के साथियों पर उनसे अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहर

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 7 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
जमीनी विवाद में हवाई फायरिंग

काशीपुर, संवाददाता। दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने गांव में हवाई फायरिंग कर दी। ग्रामीणों ने एक पक्ष के साथियों पर उनसे अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम बगवाड़ा निवासी अनुप्रीत सिंह पुत्र सुखवीर सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि गांव के हरि सिंह और उसके भाई कुलदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह के बीच में जमीन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि 3 मई की रात 9.30 बजे कुलदीप सिंह के ठेकेदार मनजिंदर सिंह उर्फ सन्नी ने रायफल से कई राउंड हवाई फायरिंग की।

साथ ही उसके अन्य साथी त्रिलोक सिह ने ग्रामीणों को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में आरोपों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।