स्मृति वाटिका में पेड़-पौधे की जगह उगी है झाड़ियां
Gangapar News - शहीद रविशंकर की याद में निर्मित स्मृति वाटिका में पेड़-पौधे की जगह उगी है झाड़ियां मेजा। मदरामुकुन्दपुर के डांडी बस्ती के से कुछ दूर स्थित शहीद रविशंकर

मदरामुकुन्दपुर के डांडी बस्ती के से कुछ दूर स्थित शहीद रविशंकर यादव स्मृति वाटिका प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार है। लाखों रुपये से निर्मित उक्त वाटिका में लगाए गए पौधे सूख चुके हैं। स्मृति वाटिका के चारों ओर कटीले तार से लगाए गए घेरवाड़ का नामों निशान मिट चुका है। स्मृति वाटिका में पेड़-पौधों की जगह सरपत व कटीले पेड़-पौधे उग चुके हैं। गांव के राजेश कुमार ने बताया कि सेना में ड्राईवर के पद पर मणिपुर में तैनात रहे रविशंकर यादव वर्ष 1098 में आई धमाके पर 15 सैनिकों के साथ शहीद हो गए थे, शासन के निर्देश पर गांव तक जाने वाली सड़क पर स्मृति द्वार व स्मृति वाटिका बना दी गई है, स्मृति वाटिका बनाए जाने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज तक सुध नहीं ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।