7000mAh की जंबो बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा iQOO Neo 10, मिड-रेंज में है कीमत
अगर आप एक दमदार परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन और प्रीमियम लुक वाला मिड-रेंज फोन तलाश रहे हैं, तो iQOO Neo 10 के लिए आप इंतज़ार कर सकते है। फोन में 7,000mAh बैटरी हो सकती है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

iQOO अपने अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन की पहली झलक पेश कर दी है, जिसमें इसके दो कलर वेरिएंट्स – Inferno Red और Titanium Chrome दिखाई गए हैं। कंपनी इन कलर ऑप्शन्स के साथ एक स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन पेश करने जा रही है। iQOO Neo 10 को लेकर कंपनी ने न केवल इसके कुछ आधिकारिक डिज़ाइन टीज़र साझा किए हैं, बल्कि Sneak Peek इवेंट्स की भी घोषणा की है, जो लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस को एक्सपीरियंस करने का शानदार मौका देंगे।
iQOO Neo 10 के कलर ऑप्शन और डिज़ाइन
iQOO Neo 10 का Inferno Red वेरिएंट डुअल-टोन फिनिश के साथ आता है, जो इसे एक शानदार और आकर्षक लुक देता है। वहीं Titanium Chrome वर्जन में एक सिंपल और क्लासी अपील है। दोनों मॉडल्स में स्क्वायर-कट कैमरा आइलैंड दिया गया है, जिसमें डुअल कैमरा सेंसर हैं। यह सेटअप बैक पैनल से हल्का उभरा हुआ है। फोन के किनारे फ्लैट हैं और कोनों को राउंड शेप में रखा गया है, जो आजकल स्मार्टफोन्स का ट्रेंड बन गया है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Sneak Peek इवेंट इन शहरों में रखा गया है
iQOO ने अपने फैंस के लिए एक खास मौका भी रखा है। कंपनी 18 मई को मुंबई और मदुरै में Sneak Peek Sessions का आयोजन कर रही है। यहां पर यूजर्स iQOO Neo 10 को आधिकारिक लॉन्च से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं। ये इवेंट्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होंगे, इसलिए इच्छुक लोगों को जल्दी रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इन सेशन्स के दौरान BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेमिंग टूर्नामेंट भी होगा, जिसमें टॉप 3 टीमों को Amazon वाउचर जीतने का मौका मिलेगा।
iQOO Neo 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Neo 10 को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन iQOO Z10 Turbo Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन को Geekbench लिस्टिंग में भी देखा गया है, जहां यह 12GB RAM और Android 15 के साथ सामने आया है, जिससे इसके पावरफुल परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह फोन iQOO Z10 Turbo Pro का रीब्रांड होगा, इसलिए इस फोन में 6.78-इंच FHD+ 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP + 8MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा होने की संभावना है। फोन में 7,000mAh बैटरी हो सकती है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
iQOO Neo 10 की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
iQOO Neo 10 की भारत में 35,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी सटीक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन 18 मई को होने वाले Sneak Peek इवेंट से यह साफ हो जाता है कि फोन जल्द ही मार्केट में आने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।