11 इंच स्क्रीन और 8GB तक रैम, धूम मचाने आ रहा ओप्पो का नया टैब, सामने आई डिटेल oppo pad se to launched on 15 may colours and variant details leak, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo pad se to launched on 15 may colours and variant details leak

11 इंच स्क्रीन और 8GB तक रैम, धूम मचाने आ रहा ओप्पो का नया टैब, सामने आई डिटेल

Oppo Pad SE Tablet: ओप्पो 15 मई को चीन में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में कंपनी नए रेनो 14 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ नया टैबलेट ओप्पो पैड एसई लॉन्च करेगी। ऑफिशियल लिस्टिंग से टैबलेट के स्पेसिफिकेशन, वेरिएंट और कलर ऑप्शन का पता चला है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on

Oppo Pad SE Tablet: ओप्पो 15 मई को चीन में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में रेनो 14 सीरीज के स्मार्टफोन, एन्को क्लिप ईयरबड्स और बच्चों के लिए एक नया टैबलेट ओप्पो पैड एसई लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले, टैबलेट चीन में ओप्पो मॉल, जेडी, टीमॉल और डॉयिन रिटेल प्लेटफॉर्म पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन में 8GB तक रैम, 9340mAh बैटरी और दो कलर्स में आएगा। ऑफिशियल लिस्टिंग से इसके खास स्पेसिफिकेशन, वेरिएंट और कलर ऑप्शन का पता चला है। चलिए अपकमिंग टैबलेट में क्या-क्या खास मिलेगा…

11 इंच स्क्रीन और 8GB तक रैम, धूम मचाने आ रहा ओप्पो का नया टैब, सामने आई डिटेल
Oppo Pad SE

ओप्पो पैड एसई के कलर और कॉन्फिगरेशन डिटेल

ओप्पो ने कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग ओप्पो पैड एसई 11 इंच की स्क्रीन से लैस होगा, जो एक एलसीडी पैनल हो सकता है। चूंकि टैबलेट को एजुकेशन के लिए डिजाइन किया गया है, इसलिए पैड एसई लर्निंग रिसोर्सेस और आई केयर यानी आंखों की देखभाल वाले फीचर्स से लैस होगा।

ये भी पढ़ें:सैमसंग ला रहा फ्लिप फोल्डेबल फोन का सस्ता वर्जन, लॉन्च से पहले कीमत, फीचर्स लीक

ओप्पो पैड एसई में 9340mAh की बड़ी बैटरी होगी। हाल ही में एक लीक से पता चला है कि इसमें डाइमेंसिटी G100 नाम की एक नई चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। संभावना है कि डिवाइस सेलुलर कनेक्टिविटी को सपोर्ट न करे।

ओप्पो पैड एसई की प्री-ऑर्डर लिस्टिंग से पुष्टि हुई है कि यह तीन वेरिएंट - 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में आएगा। यह दो कलर्स - स्टारलाइट सिल्वर और नाइट ब्लू में उपलब्ध होगा। दोनों कलर वेरिएंट सॉफ्ट लाइट एडिशन में पेश किए जाएंगे।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

साथ आएगा Oppo Enco Clip

एन्को क्लिप ओप्पो का पहला ओपन-ईयर, क्लिप-स्टाइल TWS ईयरबड है। ओपन-ईयर डिजाइन ऑडियो क्लैरिटी को बनाए रखते हुए आसपास के वातावरण से भी जागरूक रखता है। दोनों ईयरबड ऑटोमैटिक लेफ्ट-राइट चैनल एडॉप्टेशन का सपोर्ट करते हैं, जो इसे सिंगल या फिर डुअल-ईयर यूज के लिए सुविधाजनक बनाता है। ब्रांड ने अभी तक यह नहीं बताया है कि एन्को क्लिप में क्या-क्या खूबियां होंगी।

जहां तक ​​रेनो 14 और रेनो 14 प्रो की बात है, तो दोनों डिवाइस में अपकमिंग डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट होने की उम्मीद है। रेनो 14 एक छोटा मॉडल होगा जिसमें 6.59-इंच डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा होगा, जबकि प्रो एडिशन में 6.83-इंच डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।