सायरन बजते ही प्रार्थना स्थल पर आ गए बच्चे
Gangapar News - मॉक ड्रिल जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सीमा पर बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर श्री
सीमा पर बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में बच्चों को आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके लिए नियत समय पर सायरन बजाया गया। माक ड्रिल की आवाज सुनते ही छात्र एक मिनट में अंदर से बाहर आकर प्रार्थना स्थल पर उपस्थित हो गये। छात्रों को देश की स्थिति से रूबरू कराते हुए प्रधानाचार्य डा योगेन्द्र सिंह ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए हमें अपने पास सदैव जीवन रक्षक सुविधाएं रखनी चाहिए तथा हमेशा सावधान रहना चाहिए। विद्यालय के प्रवक्ता सुनील साहू ने कहा कि मॉक ड्रिल के तहत रात्रि 9:30 पर सभी अपने घरों की बिजली बंद करके अपने घरों में रहेंगे।
उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कुलभूषण मिश्रा, कमलेश अवस्थी, राजेश कुमार द्विवेदी, राम लखन प्रजापति, अचलेन्द्र जायसवाल, विकास केसरी, नागेंद्र लाल, राकेश कुमार, शिल्पा यादव, डॉ सुनीता, कुसुम शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, रितेश प्रजापति, अखिल कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।