बेदखली आदेश के बाद भी कब्जा पर होगी कार्रवाई
Azamgarh News - आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय ने सरकारी जमीन पर अनधिकृत कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है। सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को आदेश दिया गया है कि वे अवैध कब्जा हटाने का सुनिश्चित...

आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय ने बताया कि सरकारी जमीन पर अनाधिकृत कब्जे में बेदखली आदेश जारी होने के बाद भी अवैध कब्जेदार सरकारी जमीन पर कब्जा बनाये रहते हैं। डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि सुनिश्चित करें कि सरकारी जमीन से कब्जा शीघ्र हटे। यदि यह पाया जाता है कि धारा 67 में बेदखली आदेश के बावजूद अवैध कब्जा बना हुआ है, तो भूमि प्रबन्धक समिति के सदस्य सचिव व लेखपाल की इसमें दूरभि संधि मानकर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।