बाइक जुलूस निकाल एयर स्ट्राइक पर जताई खुशी
Mirzapur News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के 15 दिन बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस पर चुनार में भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकालकर...
चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में धर्म पूछ कर 26 हिन्दू पर्यटकों को मौत की नींद सुलाने की लोमहर्षक घटना के 15 दिनों बाद भारतीय सेना के पाकिस्तान के अंदर घुस कर एयर स्ट्राईक कर आतंकी ठिकानों को पर हमला करने पर पूरे देश में जश्न मनाया गया। चुनार में बुधवार को भाजपा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकाल कर भारतीय सेना के जयकारे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। चुनार रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर परिसर निकाली बाइक जुलूस नगर के दरगार,टेकौर,भरपूर,सराफा बाजार,चौक होते हुए लाल दरवाजा पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि एयर स्ट्राइक नये भारत की तस्वीर है।
अब पुराने जमाने लद गए जब हमलावरों को बिरीयानी खिलाया जाता था। जुलूस में अभिलास राय,जगदीश गुप्ता,गौतम बाबू जायसवाल,किशन मोदनवाल,बचाऊ लाल सेठ आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।