पड़ोसी दबंगों ने परिवार के तीन सदस्यों को पीटा
Kausambi News - कौशाम्बी के झड़िया का पूरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी दबंगों ने एक परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।...

मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के झड़िया का पूरा गांव में मंगलवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी दबंगों ने एक परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। झड़िया का पूरा निवासी सुनील कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद सरोज ने बताया कि पड़ोसी कामता प्रसाद से उसकी पुरानी रंजिश है। मंगलवार सुबह वह गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर अपने भाई पप्पू, बेटे विनोद व परिवार के राजेश के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची भाभी सुमन देवी व मां विद्यावती को भी पीटा।
आसपास के लोग दौड़कर आए तो सभी की जान बची। कौशाम्बी थानाध्यक्ष उर्मिला सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।