मेरठ: मॉक ड्रिल में हवाई हमले से बचाव के उपाय बताए
Meerut News - मेरठ में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावनाओं को देखते हुए, आईटीआई साकेत सहित कई शिक्षण संस्थानों में हवाई हमले से बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने सुरक्षा उपायों की...
मेरठ। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावनाओं को देखते हुए बुधवार को आईटीआई साकेत समेत कई शिक्षण संस्थानों में हवाई हमले से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और उन्हें विभिन्न जानकारियां देने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने हवाई हमले के दौरान किस तरह से सुरक्षा और बचाव करना है उसकी जानकारी दी। पुलिस और फायर कर्मचारी ने छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सक डॉ. रोहन ने हवाई हमले के दौरान घायल होने की अवस्था में उपचार से संबंधित जानकारी दी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और स्कूल-कॉलेज के साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मॉक ड्रिल की गई जिसमें हवाई हमले में बचाव के लिए जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।