married woman raped at gunpoint accused s wife beat the victim at the police station gate शादीशुदा महिला को असलहा दिखाकर किया रेप, आरोपी की पत्‍नी ने पीड़ि‍ता को थाने के गेट पर पीटा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmarried woman raped at gunpoint accused s wife beat the victim at the police station gate

शादीशुदा महिला को असलहा दिखाकर किया रेप, आरोपी की पत्‍नी ने पीड़ि‍ता को थाने के गेट पर पीटा

रेप का आरोप लगाने वाली शादीशुदा महिला थाने के गेट पर पहुंची तो आरोपी की पत्नी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी की पत्‍नी का कहना कि आरोप लगाने वाली महिला झूठ बोल रही है। महिला उसके पति को ब्‍लैकमेल कर पैसे वसूल रही थी।

Ajay Singh संवाददाता, प्रतापगढ़Wed, 7 May 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
शादीशुदा महिला को असलहा दिखाकर किया रेप, आरोपी की पत्‍नी ने पीड़ि‍ता को थाने के गेट पर पीटा

यूपी के प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के जाल्हेपुर गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां एक विवाहिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर असलहे के दम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने वीडियो क्लिप के जरिए लगातार ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विवाहिता थाने के गेट पर पहुंची तो आरोपी की पत्नी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

महिला की तहरीर पर पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी की पत्‍नी का कहना कि आरोप लगाने वाली महिला झूठ बोल रही है। महिला उसके पति को ब्‍लैकमेल कर पैसे वसूल रही थी। जब पति ने रुपए देने से मना किया तो उस पर दुष्‍कर्म का झूठा आरोप लगा दिया।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, सड़क से पगडंडियों तक बढ़ी चौकसी

पट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला का आरोप है कि गांव का एक युवक असलहा सटाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका वीडियो क्लिप बनाकर लगातार उसका शोषण करता रहा। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाया। मंगलवार को थाने के प्रवेश द्वार से जैसे ही गेट के अंदर महिला प्रवेश करने लगी कि गेट पर आरोपी युवक की पत्नी गेट पर खड़ी थी। उसने महिला का बाल पकड़कर घसीट लिया। मारपीट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद UP में रेड अलर्ट, DGP ने प्रदेश भर की पुलिस को दिया निर्देश

महिलाओं की मारपीट देखकर थाने के अंदर मौजूद पुलिसकर्मी भागे-भागे वहां पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया। दोनों महिलाओं को थाने ले गई। दुष्कर्म के आरोपी की पत्नी का आरोप है कि महिला उसके पति को ब्लैकमेल कर उसे पैसे वसूल कर रही थी। रुपये देने से मना करने पर अब उसे फंसाने के लिए दुष्कर्म की तहरीर दी है। कोतवाल आदित्य सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जा रही है।