Amit Shah Responds to Terror Attack with Operation Sindoor in Jammu and Kashmir ऑपरेशन सिंदूर हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या का जवाब : अमित शाह, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAmit Shah Responds to Terror Attack with Operation Sindoor in Jammu and Kashmir

ऑपरेशन सिंदूर हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या का जवाब : अमित शाह

-कहा, भारत आतंकवाद को जड़ से मिटाने के संकल्प पर अडिग नई दिल्ली, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या का जवाब : अमित शाह

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब बताया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और देश अपने निर्दोष नागरिकों की हत्या का हिसाब जरूर लेगा। गृहमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर हमारे निर्दोष भाइयों की निर्मम हत्या का भारत की ओर से करारा जवाब है। मोदी सरकार भारत और उसके नागरिकों पर किसी भी हमले का माकूल जवाब देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

भारत आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के संकल्प पर अडिग है। छुट्टी पर गए जवानों को वापस बुलाने के आदेश पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों की सटीक कार्रवाई के बीच अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक, शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को आदेश दिया है कि छुट्टी पर गए सभी जवानों को तत्काल ड्यूटी पर वापस बुलाया जाए। देश की आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा की सूत्रों ने बताया कि शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने व चौकसी बढ़ाने को कहा। गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से लगातार संपर्क में रहते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। साथ ही आपात स्थिति के मद्देनजर बंकरों को तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। ----- भारतीय बलों ने वहां चोट की जहां दर्द हो : गृह राज्य मंत्री हैदराबाद, एजेंसी। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने वहीं चोट की जहां (दुश्मन को) दर्द हो। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ऑपरेशन सिंदूर - सटीक, निर्दयी और निर्मम। जब भारत हमला करता है, तो यह तीव्र और तय होता है। हमारी सेना ने वहीं चोट की जहां उसे दर्द हो। पहलगाम के शहीदों का बदला लिया गया। भारत से पंगा लोगे तो कीमत चुकाओगे। अपने वीरों पर गर्व है। मेरा भारत महान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।