बारात चढ़त के दौरान कहासुनी को लेकर मारपीट, हंगामा
Hathras News - बारात चढ़त के दौरान कहासुनी को लेकर मारपीट, हंगामा बारात चढ़त के दौरान कहासुनी को लेकर मारपीट, हंगामाबारात चढ़त के दौरान कहासुनी को लेकर मारपीट, हंगाम

हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बघना में बारात चढ़त के दौरान गांव के लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। उसे बचाने आए पिता के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिला बुलंदशहर के थाना अरनियां क्षेत्र के नगला सूरतपुर निवासी अजय सिंह पुत्र बनी सिंह कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बघना में बारात में आए थे। उनके साथ उनका बेटा केशव राघव भी बारात में आया था। आरोप है कि बारात चढ़ने के दौरान किसी बात को लेकर गांव बघना निवासी सूरज पुत्र विगनेश, आकाश पुत्र पिस्सा, सुदामा और सोनू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
आरोपी केशव राघव के साथ बारात चढते समय गाली गलौच कर लगे, इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने केशव के साथ लात घूंसा और डन्डों मारपीट कर दी। पिता व अन्य लोग उसे बचाने आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुऐ भाग गये। घायल को उसके साथ के लोग पुलिस के पास लेकर पहुंचे। यहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।