World Red Cross Day 1000 Members Ready for Humanitarian Aid in War Zones करीब एक हजार रेडक्रास के सदस्य हरदम हैं तैयार , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsWorld Red Cross Day 1000 Members Ready for Humanitarian Aid in War Zones

करीब एक हजार रेडक्रास के सदस्य हरदम हैं तैयार

Bijnor News - आज विश्व रेडक्रास दिवस है, जिसमें जिले के लगभग एक हजार रेडक्रास सदस्य युद्ध के समय चिकित्सा सहायता और देखभाल के लिए तैयार हैं। रेडक्रास चिकित्सा सहायता, प्राथमिक उपचार और राहत सामग्री प्रदान करता है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 8 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
करीब एक हजार रेडक्रास के सदस्य हरदम हैं तैयार

आज विश्व रेडक्रास दिवस है और युद्ध की स्थिति में जिले के करीब एक हजार रेडक्रास के सदस्य हरदम सेवा के लिए तैयार हैं। युद्ध के समय चिकित्सा सहायता और देखभाल कर रेडक्रास अहम भूमिका निभाता है। रेडक्रास सोसाइटी के पदेन सचिव सीएमओ डा.कौशलेंद्र सिंह के अनुसार सोसाइटी के जिले में करीब एक हजार सदस्य हैं। रेडक्रास चिकित्सा सहायता और देखभाल आदि कार्यों को सात मूलभूत सिद्धांतों के आधार पर करती है। ये सात सिद्धान्त मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता और सार्वभौमिकता हैं। इन सिद्धांतों का पालन करके रेडक्रास यह सुनिश्चित करता है कि उसकी सहायता ज़रूरतमंद लोगों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचे।

रेडक्रास चेयरमैन टीकम सिंह सेंगर के अनुसार रेडक्रास युद्ध के समय घायल हुए सैनिकों से लेकर नागरिकों तक को बिना भेदभाव के चिकित्सा सहायता और देखभाल प्रदान करता है। इसमें प्राथमिक उपचार, शल्य चिकित्सा और अस्पताल की सुविधाएँ शामिल हैं। युद्ध से प्रभावित नागरिकों को शिविर लगाकर आश्रय, भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक राहत सामग्री प्रदान की जाती है। जहां रक्त की जरूरत पड़ती है, वहां रक्तदान कर जान बचाई जाती है। रेडक्रास युद्ध के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के सिद्धांतों को बढ़ाने का भी काम करता है। उद्देश्य युद्ध के प्रभावों को सीमित करना और युद्ध के शिकार लोगों की रक्षा करना रहता है। आज दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि आज आठ मई रेडक्रास दिवस पर भी सोसाइटी की ओर से दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इंदिरा बाल भवन में विशेष शिविर लगाया जा रहा है। ------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।