जातीय जनगणना के सूत्रधार हैं अखिलेश यादव : राकेश मौर्य
Jaunpur News - फोटो...09लय नईगंज में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयास एवं पीडीए की एकजुटता ने सामंती सरकार को जा

जौनपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद कार्यालय नईगंज में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयास एवं पीडीए की एकजुटता ने सामंती सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए विवश कर दिया। उन्होने पीडीए समाज को ज़मीनी स्तर पर जोड़ने के लिए जनपंचायत कार्यक्रम अनवरत जारी रखने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने काटने एवं संशोधन के लिए बूथ स्तर पर सत्यापन कराएं। बैठक में सपा के जौनपुर सांसद बाबूसिंह कुशवाहा के जन्मदिन पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।
जिला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल को रेलवे का सलाहकार तथा वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे को ब्राह्मण महासभा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक का संचालन कर रहे जिला महासचिव आरिफ हबीब ने प्रदेश कार्यालय से आए प्रपत्र एवं एजेंडे से सदन को अवगत कराया। पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव मो.अरशद खान, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव, पूर्व प्रदेश सचिव कलीम अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, रुखसार अहमद, रत्नाकर चौबे आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव सुशील दुबे, प्रभानंद यादव, सुशील श्रीवास्तव, गुलाब यादव, संतोष मौर्य मुन्ना, मनोज कुमार मौर्य आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।