Student Leaves School Due to Harassment by Youth in Saharanpur युवक से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsStudent Leaves School Due to Harassment by Youth in Saharanpur

युवक से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल

Saharanpur News - सहारनपुर जनकपुरी क्षेत्र की एक छात्रा ने मनचले युवक द्वारा परेशान किए जाने के कारण स्कूल छोड़ दिया। छात्रा ने परीक्षा भी नहीं दी। आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
युवक से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल

सहारनपुर थाना जनकपुरी क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने मनचले युवक से परेशान होकर स्कूल छोड़ दिया। इतना ही नहीं, आरोपी के डर की वजह से छात्रा ने परीक्षा भी नहीं दी। आरोपी कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी में शिकायत की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। छात्रा पिता का कहना है कि वह दूसरे जिले में नौकरी करता है। पत्नी और बच्चे गांव में ही रहते हैं। उसकी बेटी गांव के ही एक निजी स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक बेटी को स्कूल आते-जाते परेशान कर रहा था।

कई बार बेटी ने इसका विरोध भी किया। आरोपी युवक को छात्रा के परिजनों ने कई बार समझाया भी, लेकिन युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आया। इसके पश्चात भी आरोपी बेटी को परेशान करता रहा। आरोपी परेशान होकर बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया। इतना ही नहीं, डर की वजह से बेटी ने परीक्षा भी नहीं दी है। छात्रा के स्कूल छोड़ने के बाद आरोपी उसके घर के आसपास चक्कर लगाने लगा। इससे छात्रा और परिजन परेशान हो गए। छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपी की वजह से बेटी एक साल बर्बाद हो गया है। पीडि़ता पिता की तहरीर पर थाना जनकपुरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।