Restoration of Mythical Malini River Important Meeting Held Under DM Jasjit Kaur मालन नदी का ड्रोन उड़ाकर कराया जाएगा सर्वे, होगा सीमाओं का चिन्हांकन , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRestoration of Mythical Malini River Important Meeting Held Under DM Jasjit Kaur

मालन नदी का ड्रोन उड़ाकर कराया जाएगा सर्वे, होगा सीमाओं का चिन्हांकन

Bijnor News - डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में मालन नदी के पुनरूद्धार के लिए महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि महर्षि कण्व का आश्रम मालन नदी और गंगा के संगम पर था। मालन नदी का ड्रोन सर्वेक्षण किया जाएगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 8 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
मालन नदी का ड्रोन उड़ाकर कराया जाएगा सर्वे, होगा सीमाओं का चिन्हांकन

डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में पौराणिक मालन नदी का पुनरूद्धार कराएं जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने बताया कि महाकवि कालिदास द्वारा विराचित नाट्यग्रंथ अभिज्ञान शकुन्तलम के अनुसार महर्षि कण्व का आश्रम मालिनी नदी (आज की मालन) एवं गंगा के संगम पर अवस्थित था। यही स्थान सम्राट दुष्यंत एवं शकुन्तला की प्रणय स्थली रही है। इन्ही के पुत्र भरत के नाम पर हमारे देश का नाम भारत पड़ा। दोनों नदियों का संगम स्थल वर्तमान में बिजनौर शहर से 12 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम रावली के रूप में पहचाना जाता है, जो इस जनपद का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

उन्होंने कहा कि पौराणिक दृष्टिकोण से मालन नदी का पुनरूद्धार किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम मालन नदी का ड्रोन सर्वे कराया जाएगा कर ताकि उसके प्रवाह मार्ग एवं सीमाओं का लेखपालों द्वारा चिन्हांकन किया जा सके। उन्होंने बताया तदुपरांत नदी के दोनों किनारों पर बन्ध बनाएं जाएंगे और बन्धों के दोनों ओर बांस एवं अन्य पौधों का रोपण किया जाएगा तथा ग्राम से गुजरने वाली मालन नदी के बंधों पर इंटरलॉकिंग, बैंच एवं वृक्षारोपण का कार्य भी कराया जाएगा ताकि वहां ग्रामवासी मनोरंजन कर सकें। उन्होंने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं सिंचाई विभाग अफजलगढ़ को निर्देश दिए कि विकास विभाग के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिए कि फौरन मालन नदी के चिन्हाकन का कार्य प्रारम्भ करें और सर्वे कार्य की वीडियो भी बनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वाहट्स ग्रुप बनाएं और सम्पूर्ण कार्य की प्रगति की समीक्षा करें और जिस स्तर पर भी कार्य में लापरवाही संज्ञानित हो, तत्काल कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए प्रयास करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उप जिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार व नगीना आशुतोष जैसवाल, डीसी मनरेगा, तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी लेखपाल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।