ट्रक की चपेट में आकर छह वर्षीय बच्ची की मौत, पिता घायल
Bijnor News - एक दुखद घटना में, एक छह वर्षीय बच्ची छवि की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया। मुकेश, जो अपनी बेटी को ई-रिक्शा में लेकर जा रहा था, गंभीर चोटों के साथ नगीना अस्पताल पहुंचा,...

ट्रक की चपेट में आकर छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि उसका पिता भी घायल हो गया। घायल पिता अपनी बेटी को सीएचसी नगीना में लेकर पहुंचे, जांच के बाद चिकित्सक ने बेटी छवि को मृत घोषित कर दिया। परिजन छवि को लेकर अपने गांव अवधिपुर आ गए। थाना क्षेत्र नगीना देहात के ग्राम अवधिपुर निवासी मुकेश पुत्र हरकेश बेटी को ई रिक्शा में बैठाकर ग्राम अवधिपुर आ रहा था। द्वारिकेश नगर बूंदकी मिल के सामने नगीना-नजीबाबाद मार्ग पर सरिया से भरे एक ट्रक की चपेट में ई रिक्शा आ जाने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई साथ में बैठा उसका पिता भी घायल हो गया।
शाम करीब 4:00 बजे मुशब्बर पुत्र सफदर थाना क्षेत्र नजीबाबाद बाजपुर रोलिंग अंबा स्टील कंपनी से अपनी छे टायरा गाड़ी में सरिया भरकर थाना नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम बढ़िया पर जा रहा था जैसे ही उसकी गाड़ी नजीबाबाद नगीना रोड पर बूंदकी मिल केसामने पहुंची तो सामने से जा रही एक ई रिक्शा जिसको ग्राम अवधिपुर का एक युवक चल रहा था उसमें मुकेश पुत्र हरकेश अपनी 6 वर्षीय पुत्री छवि के साथ बैठा था वह ई-रिक्शा से अपने ग्राम अवधिपुर आ रहे थे रिक्शा की बराबर में एक मोटरसाइकिल सवार ने तेजी से ई-रिक्शा की ओर मोटरसाइकिल मोड़ दी जिससे ई-रिक्शा का बैलेंस बिगड़ गया और पीछे से आ रही छह टायरा गाड़ी जो सरिया से भरी थी उसकी टक्कर से रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई बताया जाता है कुमारी छवि छे वर्ष रिक्शा के एक किनारे पर बैठी थी गाड़ी की चपेट में आकर छवि को गंभीर चोट आ गई रिक्शा चालक और घायल मुकेश अपनी पुत्री को लेकर नगीना अस्पताल पहुंचे जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन छवि को लेकर अपने ग्राम अवधिपुर आ गए नगीना देहात प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ ग्राम अवधिपुर पहुंच गए और पंचनामे की कार्यवाही करते हुए छवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने सरिया से भरी गाड़ी और चालक मुशब्बर को हिरासत में ले लिया है प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ट्रक की चपेट में ई रिक्शा आ जाने से उसमें बैठी 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई बच्ची का बाप कोल्हू मजदूर है कोल्हू से मजदूरी करके वह अपनी बच्ची के साथ अपने ग्राम अवधिपुर आ रहा था
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।