बच्चों को सिखाया गया रामायण गायन और वाचन
Jaunpur News - 0 सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय चकताली ने हुआ कार्यशाला का आयोजनस्कृतिक तथा संस्कृति मंत्रालय के आशुतोष द्विवेदी और एडूलीडर्स यूपी ग्रुप के प्रदेश संयो

जौनपुर, संवाददाता। सिरकोनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चकताली में बुधवार को 10 दिवसीय ग्रीष्म कालीन रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे पखवाड़ा अंतरराष्ट्रीय शोध रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या, संस्कार भारती एवं सांस्कृतिक तथा संस्कृति मंत्रालय के आशुतोष द्विवेदी और एडूलीडर्स यूपी ग्रुप के प्रदेश संयोजक डॉ.सर्वेश मिश्रा के सहयोग से यह आयोजन किया गया। कार्यशाला के पहले दिन शुभारंभ रामायण गायन एवं वाचन कार्यशाला के प्रशिक्षक अमरजीत, कार्यशाला समन्यवक उषा सिंह तथा एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी ने किया। प्रशिक्षक पूनम राव, कुंदन ध्यानी एवं अमरजीत ने रामचरित मानस के महात्म्य, उनके रचयिता तथा मानस में कुल कितने कांड हैं, किस कांड में क्या क्या व्याख्या की गई है आदि बातों से बच्चों को अवगत कराया।
साथ ही सुंदर कांड का पाठ लयबद्ध तरीके से कराया गया। उक्त कार्यशाला में कुंदन ध्यानी तबला वादक के रूप में तथा अमरजीत हारमोनियम पर छात्रों को प्रशिक्षण दिए। इस मौके पर अभिभावक राजेश यादव, मनभावती देवी, सरोजा देवी, इंदा, सुनीता मीना, काजल, गोल्डी, शकुंतला, गोरेलाल सहित विद्यालय शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।