मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए जगह निर्धारण के मामले में अब भी संशय
मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्माण का मामला लंबे समय से असमंजस में है। हाल ही में कुलाधिपति ने भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय लोग और छात्र वर्ग...

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर लंबे समय से जारी असमंजस अब भी समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है। विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए जगह निर्धारण के मामले में स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे जिले में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर असंतोष पनप रहा है। हालांकि, पिछले दिनों मुंगेर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर नौवागढ़ी में विश्वविद्यालय भवन के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और भवन निर्माण के लिए बजट की भी स्वीकृति मिल चुकी है, इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
इससे आम जनता और छात्र वर्ग में गहरी निराशा है। इस मुद्दे को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि, सरकार एवं प्रशासन की ओर से इस विषय पर चुप्पी साध लेना, क्षेत्रीय राजनीति को हवा दे रहा है। जगह को लेकर जारी असमंजसता और विलंब, समाज में विद्वेष और भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। कई संगठनों और नागरिकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर अपने-अपने क्षेत्र में विश्वविद्यालय निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन भी किए जा रहे हैं। लेकिन, इस संबंध में अभी तक किसी भी स्तर पर कोई स्पष्टीकरण नजर नहीं आ रही है। ऐसे में, मुंगेर के लोगों की नजर अब सरकार एवं शिक्षा विभाग की ठोस पहल पर टिकी है। वहीं, नौवागढ़ी के स्थानीय लोगों का कहना है कि, यदि नौवागढ़ी में जमीन तय की जा चुकी है और निर्माण की राशि भी आवंटित हो चुकी है, तो फिर कार्य में देरी नहीं होना चाहिए। इस चुप्पी से यही प्रतीत होता है कि, उच्च स्तर पर निर्णय लेने में कोई- न- कोई अड़चन बनी हुई है, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा। ऐसे में वे पूछ रहे हैं कि, आखिर कर मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्माण का होगा शिलान्यास? जब नौवागढ़ी में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जगह खोजा जा चुका है और भवन निर्माण के लिए राशि भी आ चुकी है, तो अभी तक क्यों नहीं शुरू किया जा रहा है विश्वविद्यालय भवन का निर्माण कार्य? इस मामले में हर स्तर पर क्यों चुप्पी छाई हुई है? क्यों प्रशासनिक चुप्पी द्वारा राजनीति को हवा दी जा रही है? और कब इस मामले का पटाक्षेप होगा? कहते हैं अधिकारी: नौवागढ़ी में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए 19.5 एकड़ जमीन का चयन एवं निर्धारण कर लिया गया है। इसकी घोषणा मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने स्वयं मंच से किया था। जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस मामले में किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही इस मामले में यदि कहीं कोई राजनीति हो रही है तो वह बेकार की हो रही है। इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है। -मनोज कुमार, एडीएम, मुंगेर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।