Madhubani District Successful Conduct of Inter and Matric Compartment Exams with Strict Security मैट्रिक के छात्र त्रिकोणमिति और इंटर के ग्रामर में उलझे, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani District Successful Conduct of Inter and Matric Compartment Exams with Strict Security

मैट्रिक के छात्र त्रिकोणमिति और इंटर के ग्रामर में उलझे

मधुबनी जिले में इंटर और मैट्रिक के कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा का तीसरा दिन सफलतापूर्वक मनाया गया। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। गणित और अंग्रेजी की परीक्षा में छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 6 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक के छात्र त्रिकोणमिति और इंटर के ग्रामर में उलझे

मधुबनी। जिले में इंटर और मैट्रिक के कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा का आज तीसरा दिन रहा, जहां परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आज की परीक्षा खास रही क्योंकि दोनों ही कक्षाओं में महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा ली गई। पहली पाली में मैट्रिक छात्रों के लिए गणित और इंटर छात्रों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा हुई। गणित के प्रश्नपत्र में त्रिभुज, क्षेत्रफल, आंकड़ों का विश्लेषण, तथा रेखीय समीकरण से जुड़े सवाल पूछे गए थे। छात्रों ने बताया कि सवाल संतुलित और पाठ्यक्रम के अनुरूप थे, हालांकि कुछ प्रश्न जरा चुनौतीपूर्ण रहे। इंटर के अंग्रेजी प्रश्नपत्र में अंशदाय लेखन, गद्यांश से प्रश्नोत्तर, और व्याकरण आधारित खंड शामिल थे, जिन्हें लेकर छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही।

दूसरी पाली में मैट्रिक छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी, जिसमें पत्र लेखन व पाठ्यपुस्तक से संबंधित प्रश्न शामिल थे। वहीं इंटर के विज्ञान संकाय के छात्रों ने गणित और कॉमर्स छात्रों ने बिजनेस स्टडी का पेपर दिया। गणित के प्रश्नपत्र में समाकलन, अवकलन, और द्विघात समीकरण से सवाल आए, जबकि बिजनेस स्टडी में प्रबंधन सिद्धांत, संगठनात्मक संरचना, और विपणन रणनीति जैसे अध्यायों से प्रश्न पूछे गए। शांतिपूर्ण चल रही है इंटर और मैट्रिक की परीक्षा :डीईओ डीईओ कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से चल रही है। कुल पांच-पांच केंद्रों पर इंटर और मैट्रिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जहां पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ दंडाधिकारी की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की तलाशी, सीसीटीवी कैमरे और उड़नदस्ता दल की सक्रियता से नकल पर रोक लगाने के प्रयास किए गए हैं। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि अब तक किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है, और सभी केंद्रों पर परीक्षा समय पर शुरू हुई। परीक्षा की शेष तिथियों को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।