पाकिस्तानी फैन की शाहरुख खान के लिए दीवानगी, होटल के बाहर खड़ी रही, देखें कैसे पूरा हुआ सपना
शाहरुख खान ग्लोबल स्टार है। पाकिस्तान में भी उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। अब एक पाकिस्तानी फैन ने उनका वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही लिखा है कि उसके बचपन का सपना पूरा हो गया।

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान मेट गाला 2025 के लिए न्यू यॉर्क में थे। एक पाकिस्तानी फैन ने उनके होटल के बाहर का वीडियो शेयर किया है। उस फैन ने शाहरुख खान को अपना दिल-जान सबकुछ बताया है। साथ ही लिखा है कि बचपन की तमन्ना पूरी हो गई। क्लिप में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिखाई देते हैं। कुछ लोगों ने कमेंट किए हैं कि सिद्धार्थ काफी क्यूट दिख लग रहे हैं।
शाहरुख खान की खोज
सेहरिश नाम की कॉन्टेंट क्रिएटर, न्यू यॉर्क में रहती हैं लेकिन पाकिस्तान से हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही बताया कि उनके बचपन का सपना पूरा हो गया। सेहरिश ने कैप्शन में लिखा है, 'मैंने उन्हें खोज लिया, बहुत अच्छे दिख रहे थे। मेरा अंदर का बच्चा बहुत खुश है।' सेहरिश वीडियो की शुरुआत में कैप्शन हैं, 'मेरे साथ आइए, न्यू यॉर्क में शाहरुख खान को खोजते हैं।' सेहरिश शाहरुख को देखकर रो पड़ीं।
बचपन का सपना हुआ पूरा
सेहरिश ने न्यू यॉर्क के उस होटल के बाहर शूट किया जहां भीड़ जुटी थी और शाहरुख सहित दूसरे एक्टर्स की झलक पाना चाहती थी। सेहरिश को पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखते हैं तो उम्मीद बढ़ जाती है। वह यह भी बताती हैं कि सिद्धार्थ से उनका आई कॉन्टैक्ट हुआ। इसके बाद उन्हें भारतीय डिजाइनर सब्यासाची दिखते हैं। उन्होंने ही शाहरुख का आउटफिट डिजाइन किया था। सेहरिश को को शाहरुख भी दिख जाते हैं। इस पर उन्होंने वीडियो में कैप्शन दिया है, मेरी जिंदगी का प्यार, मेरे जीवन की रोशनी, मेरा पूरा दिल- किंग खान।
लोगों ने किए कमेंट्स
सेहरिश के पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, तुम लोगों को कैसे पता चला कि वह किस होटल में थे। मुझे खुशी है कि तुमने उन्हें देख लिया। एक ने लिखा है लेकिन सिद्धार्थ काफी क्यूट लग रहे थे। एक ने लिखा है, सब्यासाची ने सही बोला था कि होटल के बाहर इतनी भीड़ थी। यकीन नहीं होता कि इंटरव्यू लेने वालों को पता नहीं था कि शाहरुख खान कौन हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।