ट्रोल हो रहे पाकिस्तानी एक्टर्स, लोग बोले- पोस्ट में ‘इंडिया’ शब्द लिखने की तक तो हिम्मत नहीं है
Operation Sindoor: पाकिस्तानी एक्टर्स सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, उन्होंने पोस्ट शेयर कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना की। ऐसे में लोग उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं।

हानिया आमिर, फवाद खान समेत अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स को सोशल मीडिया आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, एक तरफ, जहां भारतीय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तानी एक्टर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की निंदा कर रहे हैं। ऐसे में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और खरीखोटी सुना रहे हैं।
फवाद का बयान
फवाद खान का अकाउंट तो इंडिया में ब्लॉक है, लेकिन उनका सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस पोस्ट की वजह से फवाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे इसलिए उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी। बता दें, फवाद ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं। सभी से एक अनुरोध है: भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल कर आग को भड़काना बंद करें। बेहतर समझ की जीत हो। इंशाअल्लाह। पाकिस्तान जिंदाबाद!’
लोगों का रिएक्शन
लोग सोशल मीडिया पर फवाद खान की निंदा कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘पोस्ट में तक तो इंडिया शब्द लिखने की हिम्मत है नहीं तुम्हारे अंद। बड़े आए हमें सिखाने वाले।’ दूसरे ने लिखा, ‘नाम इंडिया में बनाना चाहते हैं और साथ आतंकवादियों का दे रहे हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘अगर इतनी पड़ी है इन्हें लोगों कि तो ये लोग अपने फैंस से सच क्यों नहीं बोल रहे। उन्हें क्यों नहीं बता रहे कि इंडिया ने हमला पाकिस्तानी आर्मी या पाकिस्तानियाें पर नहीं, बल्कि आतंकवादियों पर किया है।’ बता दें, फवाद खान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर हानिया आमिर, माहिरा खान और मावरा हौकेन भी ट्रोल हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।