Pehchan Kon Bollywood Actor Drug Addict Thrown out of college Prateik Smita Patil Bollywood news ड्रग्स की वजह से कॉलेज से निकाल दिया गया था एक्टर, बोले- पछतावा होता है, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pehchan Kon Bollywood Actor Drug Addict Thrown out of college Prateik Smita Patil Bollywood news

ड्रग्स की वजह से कॉलेज से निकाल दिया गया था एक्टर, बोले- पछतावा होता है

आज हम बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बता रहे हैं जिसने 22 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। एक्टर ने बताया कि उन्हें नशे की लत थी और इस वजह से उन्हें कई स्कूल और कॉलेज से निकाला गया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
ड्रग्स की वजह से कॉलेज से निकाल दिया गया था एक्टर, बोले- पछतावा होता है

आज हम आपको बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बता रहे हैं जिन्हें नशे की लत थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि नशे की लत की वजह से उन्हें कई स्कूल और कॉलेजों से निकाला गया। उन्होंने फिल्म डेब्यू के बाद सुभाष घई के कॉलेज में एडमिशन लिया था। उन्हें उस कॉलेज से भी ड्रग्स की वजह से निकाल दिया गया था। इस बॉलीवुड एक्टर ने 22 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। एक्टर साल 2008 में आई फिल्म जाने तू या जाने ना में नजर आया था। 

क्या आप पहचान पाए एक्टर का नाम?

क्या आप पहचान पाए एक्टर का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस एक्टर का नाम है प्रतीक स्मिता पाटिल। बॉलीवुड बबल के साथ खास बातचीत में प्रतीक ने बताया, "मैंने बहुत गलत चुनाव किए। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं कुछ अलग करता क्योंकि मैं बहुत कम उम्र से ही किसी चीज से गुजर रहा था। मैंने शराब और ड्रग्स करने का चुनाव किया। मैंने अपनी कमजोरी के आगे घुटने टेक दिए। अगर मैं कह सकता हूं, तो मेरे पास ऐसा करने के कारण थे। चीजें जैसे सुनाई पड़ रही हैं, उससे कई ज्यादा जटिल थीं। लेकिन उन फैसलों ने मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन, दोनों को बर्बाद किया।"

एक्टर को है किस चीज का पछतावा?

प्रतीक ने आगे कहा, "मेरे नाना-नानी ने मेरा सबसे बुरा हाल देखा। मैं नशे की लत में डूबा हुआ था।" उन्होंने कहा कि उनकी नानी ने आखिरी समय में भी उन्हें नशे की लत में ही देखा। प्रतीक ने कहा कि वो कुछ ऐसा है जिसका उन्हें पछतावा है। मैं आज कैसा बन गया हूं, काश वो ये देख पातीं।

स्कूल-कॉलेज से निकाले गए थे एक्टर

प्रतीक ने बताया, "मैंने जाने तू शूट की थी और उसके बाद मैं व्हिस्लिंग वुड्स कॉलेज में गया। मैं यहां-वहां थोड़ी पढ़ाई की। मुझे पता नहीं था मैं क्या कर रहा हूं। मैं वहां लगभग दो साल तक रहा और फिर मुझे ड्रग्स लेने के कारण व्हिसलिंग वुड्स से बाहर निकाल दिया गया। अब जब मैं इसके बारे में सोचता हूं, मुझे हंसी आती है। मैं जिस भी स्कूल और कॉलेज में गया, वहां से मुझे बाहर निकाल दिया गया।" 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।