Karan Johar says mujhe ghin atti hai looking his own body talks abody Dysmorphia OMD diet to lose weight करण जौहर को अपना ही शरीर देख क्यों आती है 'घिन', बोले- बिना कपड़ों के..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar says mujhe ghin atti hai looking his own body talks abody Dysmorphia OMD diet to lose weight

करण जौहर को अपना ही शरीर देख क्यों आती है 'घिन', बोले- बिना कपड़ों के...

करण जौहर ने हाल ही में अपने वजन को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि वो एक ऐसी मेंटल कंडीशन से गुजर रहे हैं जहां उन्हें खुद का शरीर देखकर ही घिनआती है। उन्होंने बताया कि उनका वजन अचानक कैसे कम हुआ।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
करण जौहर को अपना ही शरीर देख क्यों आती है 'घिन', बोले- बिना कपड़ों के...

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। पिछले कुछ वक्त से वो अपने वजन को लेकर चर्चा में थे। करण जौहर के वजन में अचानक कमी आई है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना था कि करण जौहर ने ड्रग्स की मदद से वजन कम किया है। अब करण जौहर ने अपने वजन को लेकर बात की है। साथ ही, उन्होंने बताया कि वो एक ऐसी मेंटल कंडीशन से गुजर रहे हैं जहां उन्हें अपने ही शरीर को देखकर घिन आती है।

अपने शरीर को देख करण जौहर को आती है घिन

राज शमानी के साथ खास बातचीत में करण जौहर ने बताया, "मुझे बॉडी डिस्मोरफिया है। ये एक ऐसी कंडीशन है जहां आप अपने आपको बिना कपड़ों के शीशे में नहीं देख पाते। ऐसा तब होता है जब आप अपने शरीर पर शर्म आती है और आप बिना कपड़ों के असहज महसूस करते हैं। मैं अब भी अपने शरीर को देखकर अच्छा महसूस नहीं करता हूं।"

करण ने बताया कि क्या है बॉडी डिस्फॉर्मिया?

करण जौहर से जब अपने शरीर को देखकर थोड़ी असहजता और बॉडी डिस्फॉर्मिया के बीच अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आपको असहजता होती है, हां। लेकिन आपको अपने शरीर को देखकर घिन नहीं आती है। वो बॉडी डिस्फॉर्मिया है। मुझे घिन आती है अपने आपको देख ही नहीं सकता, बिना कपड़ों के। अब ये पहले से बेहतर है लेकिन अभी भी मैं इससे पूरी तरह ओके नहीं हूं।" करण जौहर ने आगे बताया कि वो अपने साइज से बड़े कपड़े पहनते थे ताकि अपने शरीर को छिपा सकें, क्योंकि उन्हें अपने शरीर को देखकर शर्म आती थी।

अपने वजन के बारे में क्या बोले करण जौहर?

वहीं, अपने कम वजन को लेकर करण जौहर ने बात की। करण जौहर ने कहा, "मैं हमेशा से ही मोटापे से जूझता रहा हूं। मैंने हजार तरह की डाइट्स कीं, 500 तरह के वर्कआउट्स किए, इससे लड़ने के लिए वो हर चीज की जो उपलब्ध थी। सालों बाद, मैंने जांच कराई और पता चला कि मुझे थाइरोइड समेत कुछ और समस्याएं हैं जिसे मुझे ठीक करने की जरूरत है और अब मैं उन्हें ठीक करने पर काम कर रहा हूं।"

करण जौहर ने आगे कहा कि बाद में उन्होंने OMAD डाइट बंद कर दी। हालांकि, बाद में भी उन्होंने लैकटोस, ग्लूटेन और चीनी से दूरी बनाए रखी। करण ने बताया, "हाल ही के महीनों में उन्होंने वेट ट्रेनिंग और पैडल खेलना शुरू किया है क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मुझे वजन बढ़ाने की जरूरत है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।