सपा नेताओं का सेना के शौर्य को सलाम
Moradabad News - समाजवादी पार्टी ने जिला कार्यालय पर भारतीय सेना की सेवा और पराक्रम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा लेकर सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। जिला अध्यक्ष जयवीर...
भारतीय सेवा के सुर और पराक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा जिला कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ता तिरंगा झंडा हाथों में लेकर सेवा के शौर्य और साहस व पराक्रम की जमकर सराहना करता नजर आया। जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि सेना ने वाकई कमाल कर दिया। सेना के इस ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से हर हिंदुस्तानी का सीना फूल गया है। पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की यही सच्ची श्रद्धांजलि है। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जैसी एयर स्ट्राइक समय-समय पर होती रहनी चाहिए। इस दौरान धर्मेंद्र यादव विजय वीर यादव महेंद्र कुमार प्रेम बाबू वाल्मीकि बद्दू खान समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।