जेवियर स्कूल में विद्यार्थी परिषद का चुनाव, आयुष बने अध्यक्ष, दिव्यांशी उपाध्यक्ष
गम्हरिया के जेवियर स्कूल में विद्यार्थी परिषद के चुनाव का आयोजन किया गया। आयुष कुमार को अध्यक्ष, दिव्यांशी मिश्रा को उपाध्यक्ष, सत्यम गोराई को सचिव और कुमारी लक्की को सह-सचिव चुना गया। प्रधानाचार्य...
गम्हरिया।जेवियर स्कूल में विद्यार्थी परिषद का चयन चुनाव के माध्यम से आयोजित किया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप में आयुष कुमार और उपाध्यक्ष के रूप में दिव्यांशी मिश्रा का चयन किया गया। सचिव के पद पर सत्यम गोराई और सह-सचिव के रूप में कुमारी लक्की ने बाजी मारी। नव-निर्वाचित सदस्यों को निवर्तमान विद्यार्थी परिषद के सदस्य पिया दास और तमन्ना मंडल ने कार्यभार और दायित्व सौंपा। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबस्टियन एस.जे ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के चारों हाउस के कप्तान और उपकप्तान का चयन भी किया गया। जिसमें जगुआर हाउस के कप्तान सम्राट दास और जसप्रीत कौर, उप-कप्तान अक्षित राज और अन्वेषा आर्या, पैंथर हाउस के कप्तान विभूति प्रधान और दिव्यांशी सिन्हा, उप-कप्तान अंगशुमन और अवंतिका कश्यप, चीता हाउस के कप्तान जीत डॉन और निधि महतो, उप-कप्तान नीरज महतो और सुहाना मंडल, लेपर्ड हाउस के कप्तान एलेक्स और यश्वी, वही उप-कप्तान दक्ष और निरुपमा महतो का चयन किया गया।
प्रधानाचार्य ने परिषद के सभी सदस्यों को शपथ दिलाते हुए छात्रों से कहा कि आप इस संस्था के दर्पण हैं। जैसा आप करेंगे, वैसा ही प्रभाव विद्यालय के सभी बच्चों पर होगा। उन्होंने नकारात्मक बातों से सकारात्मक बातों की तरफ ध्यान आकर्षित कराया, साथ ही उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें विद्यालय के बैच से अलंकृत कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रशासक ब्रदर अमलराज, उप-प्रधानाचार्य सिस्टर निवेदिता, सिस्टर सविता, उज्ज्वल मुखर्जी, प्रभात मिश्रा, गौतम गोराई, आनंदिता महतो, विकास सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।