कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। आइए आपको इनके नाम बताते हैं।
ट्विंकल खन्ना ने 1995 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'बरसात' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली और उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में ट्विंकल ने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि मैंने इसलिए काम छोड़ दिया क्योंकि मुझे अच्छे रोल नहीं मिले। ईमानदारी से कहूं तो स्पॉटलाइट मुझे थोड़ी परेशान करती है।"
आयशा ने साल 2004 में आई फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' से डेब्यू किया था। इसके बाद, वह 'वांटेड', 'सलाम-ए-इश्क' और 'कैश' जैसी फिल्मों में नजर आईं। टाकिया को आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म 'मोड़' में देखा गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी और शादी करके अपने परिवार को संभालने लगीं।
समीरा रेड्डी ने 2002 की फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और फिर साल 2014 में शादी करने के बाद एक्टिंग छोड़ दी।
रणधीर कपूर का 1985 के बाद फेम कम होता चला गया जिसके कारण उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। उनकी आखिरी फिल्म साल 2016 में आई थी।
अपनी कॉमेडी टाइमिंग और डांस मूव्स के लिए मशहूर गोविंदा ने 2003 से 2005 के बीच फिल्मों से ब्रेक लिया और फिर राजनीति में कदम रखा। साल 2004 से 2009 तक सांसद रहे। उन्होंने राजनीति करने के बाद एक बार फिर फिल्मों में आने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। ऐसे में उन्होंने 2022 के बाद से ही अभिनय से दूरी बना ली है।
साल 2018 के बाद प्रीति जिंटा फिल्मों में नजर नहीं आईं। हालांकि साल 2025 में वह एक बार फिर एक्टिंग में वापसी करने जा रही हैं।
भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम किया था। ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसके लिए एक्ट्रेस को सलमान खान से कई गुना ज्यादा फीस भी मिली थी, लेकिन भाग्यश्री ने ‘मैंने प्यार किया’ के बाद अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हिमालय से शादी कर हमेशा के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी।