E-Court Filing Training Program for Lawyers Conducted in Chatra अधिवक्ताओं को दिया गया ई कोर्ट फाईलिंग का प्रशिक्षण, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsE-Court Filing Training Program for Lawyers Conducted in Chatra

अधिवक्ताओं को दिया गया ई कोर्ट फाईलिंग का प्रशिक्षण

अधिवक्ताओं को दिया गया ई कोर्ट फाईलिंग का प्रशिक्षण अधिवक्ताओं को दिया गया ई कोर्ट फाईलिंग का प्रशिक्षण अधिवक्ताओं को दिया गया ई कोर्ट फाईलिंग का प्रश

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 7 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं को दिया गया ई कोर्ट फाईलिंग का प्रशिक्षण

चतरा, विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय के सभागार में अधिवक्ताओं को बुधवार को ई कोर्ट फाईलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सिविल कोर्ट के स्टाफ के सहयोग से कुमार कुणाल गुप्ता, विकास कुमार, और रवि शेखर सिंह के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। मास्टर ट्रेनर सूरज अग्रवाल और अधिवक्ता समर संकल्प के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को ई कोर्ट सर्विस का ट्रेनिंग दिया गया। मास्टर ट्रेनर सूरज अग्रवाल ने बताया कि ई कोर्ट सर्विस के माध्यम से आप कैसे मुकदमा को फाइल कर सकते हैं। कैसे उसका तारीख ले सकते हैं। किसी तरीके से डे टू डे मुकदमे का अपडेट आप अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं।

कोर्ट के द्वारा एक ऐप ई-कोर्ट सर्विस का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से भारत के किसी भी कोर्ट का फाइलिंग मुकदमे की सभी सम्भावित जानकारी डिजिटल प्राप्त कर सकते हैं। मास्टर ट्रेनर समर संकल्प ने बताया कि भविष्य में ई-कोर्ट सर्विस का विस्तार और भी वृहद तरीके से किया जाएगा। भविष्य में भारत के सभी न्यायालय पेपर लेंस हो जाएगा। सारे मुकदमों का फाइलिंग डिजिटल तकनीक से किया जाएगा। आज प्रोजेक्टर के माध्यम से भी अधिवक्ताओं को ई कोर्ट सर्विस की जानकारी दिया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अधिवक्ता शक्ति कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुजीत घोष, अनीश मिश्रा, अमित चंद्रवंशी, मोहम्मद रजी, प्रवीण कुमार, कन्हैया प्रसाद साहू, सुबोध सिंह, श्रीमन नारायण सिंह, आशीष रंजन, मुकेश निराला, मुकेश महतो, सत्येंद्र गुप्ता, राजू गुप्ता, मिथिलेश यादव आदि अधिवक्तागण मौजूद थे। इनके अलावा लिपिक विक्रम यादव, रोहित भारद्वाज, अरुण सिंह, त्रिभुवन राणा, शिव शंकर प्रसाद सिंन्हा, रघु यादव ने ट्रेनिंग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।