Akshay Kumar Shilpa Shetty Suniel Shetty Superhit Movie Dhadkan To Re Release In Theaters On THIS Date थिएटर में फिर से रिलीज होने जा रही है अक्षय, शिल्पा और सुनील शेट्टी की धड़कन, जानें तारीख?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Shilpa Shetty Suniel Shetty Superhit Movie Dhadkan To Re Release In Theaters On THIS Date

थिएटर में फिर से रिलीज होने जा रही है अक्षय, शिल्पा और सुनील शेट्टी की धड़कन, जानें तारीख?

धड़कन की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके गाने भी सुपरहिट थे। मूवी में अक्षय, सुनील और शिल्पा ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता। फिल्म धड़कन को आईएमडीबी पर भी बेहतरीन रेटिंग मिली है। इसे आईएमडीबी पर 6.5 रेटिंग मिली है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
थिएटर में फिर से रिलीज होने जा रही है अक्षय, शिल्पा और सुनील शेट्टी की धड़कन, जानें तारीख?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़कन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। धड़कन की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके गाने भी सुपरहिट थे। मूवी में अक्षय, सुनील और शिल्पा ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता। इस मूवी को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर यकीनन आप खुश होने वाले हैं।

फिर से थिएटर्स में रिलीज होगी धड़कन!

धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित में बनी फिल्म धड़कन के फिर से रिलीज होने की खबर आ रही है। बॉलीवुड बबल के सूत्रों के अनुसार, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी अभिनीत 2000 की हिट रोमांटिक ड्रामा धड़कन 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। इस मूवी दो दशक पहले रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में अब इस फिल्म के री-रिलीज की खबर सुनकर फैंस काफी खुश हैं। हालांकि, अभी तक धड़कन के फिर से रिलीज होने की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

आईएमडीबी पर मिली इतनी रेटिंग

फिल्म धड़कन को आईएमडीबी पर भी बेहतरीन रेटिंग मिली है। इसे आईएमडीबी पर 6.5 रेटिंग मिली है। धड़कन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्ड वाइड 22.08 करोड़ कमाए और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 14.02 करोड़ का कलेक्शन किया।

कहानी

अंजलि (शिल्पा शेट्टी) देव (सुनील शेट्टी) से बेहद प्यार करती है, लेकिन उसका परिवार इस उनके इस प्यार को स्वीकार नहीं करता। क्योंकि देव उनके बराबरी का नहीं था। वो काफी गरीब होता है। ऐसे में अंजलि के पिता उसकी शादी एक अमीर खानदान के लड़के राम (अक्षय कुमार) से कर देते हैं। अंजलि भी पिता के दबाव में आकर राम से शादी कर लेती है। शुरू में वो राम को पसंद नहीं करती, लेकिन बाद में उसे देव की सादगी, ईमानदारी और प्यार देखकर उससे प्यार हो जाता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब देव वापस आ जाता है और अंजलि को फिर से पानी की कोशिश करता है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी हैं ये 10 जबरदस्त फिल्में- सीरीज, एक बार जरूर देखें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।