India-Nepal Fertilizer Smuggling Continues Police Seize 30 Bags of Urea खाद तस्करों पर पुलिस का डंडा, दो जगहों से हुई बरामदगी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIndia-Nepal Fertilizer Smuggling Continues Police Seize 30 Bags of Urea

खाद तस्करों पर पुलिस का डंडा, दो जगहों से हुई बरामदगी

Maharajganj News - महराजगंज में भारत से नेपाल खाद की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो स्थानों से 30 बोरी यूरिया पकड़ी। बैरिया बाजार से 15 बोरी खाद लदी स्कॉर्पियो और श्यामकाट बाग के पास से तस्करों द्वारा लाए गए यूरिया खाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 7 May 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
खाद तस्करों पर पुलिस का डंडा, दो जगहों से हुई बरामदगी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत से नेपाल खाद की हो रही तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार बरामदगी होने के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने दो जगहों से 15-15 बोरी यूरिया उस समय पकड़ी, जब उसे सीमा पार नेपाल भेजे जाने की कोशिश की जा रही थी। नौतनवा क्षेत्र के नेपाल सीमा के निकट बैरिया बाज़ार गांव से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 15 बोरी खाद लदी स्कॉर्पियो पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपित भी को भी गिरफ्तार किया गया है। एसओ पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर खड़ी हो गई।

भारतीय सीमा से खाद लाद कर एक स्कॉर्पियो नेपाल सीमा की तरफ जा रही थी। बैरिया बाजार के पास से जब उक्त स्कॉर्पियो को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें लदी 12 डीएपी खाद एवं तीन बोरी यूरिया खाद की बरामदगी हुई। उन्होंने बताया कि मौके से थाना क्षेत्र के गांव कौलही निवासी नजरुद्दीन अली को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में 113 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई कर नौतनवा कस्टम को सौंप दिया गया है। सोनौली के एसआई अरविन्द गौड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि श्यामकाट बाग के पास कुछ तस्कर बाइकों से यूरिया खाद लेकर नेपाल जाने की फिराक में हैं। इस पर एक टीम गठित कर मौके पर पुलिस पहुंची। मौके पर 15 यूरिया खाद और दो बाइक लावारिस हालत में मिली। बरामद यूरिया खाद और बाइकों को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।